धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद): निरसा के पंजाबी मिलन परिसर में मंगलवार को निरसा हाईवा स्वावलंबी सहकारी समिति व स्थानीय हाईवा एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से स्थानीय हाईवा एसोसिएशन के अध्यक्ष लालू ओझा की अध्यक्षता में बैठक की गई । बैठक के दौरान रैक से कोयला ढुलाई होने पर निरसा क्षेत्र के हाईवा मालिक किस तरह से हाईवा सुचारू रूप से चलाएंगे स्थानीय लोगों का हाईवा चले, जिसको लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की चर्चा की गई। नियमित रूप से प्रतिदिन 5000 रुपया भाड़ा हाईवा मालिक को मिलना चाहिए, स्थानीय हाईवा मालिकों ने कहा कि कर्ज लेकर हाईवा खरीदे है, 10 वर्षों से एमपीएल में अपना हाईवा से छाई व कोयला की ढुलाई कर रहे हैं। एमपीएल द्वारा रैक से कोयला मंगाने के लिए अपना रेलवे लाइन बिछा लिया है। एमपीएल द्वारा हाईवा से कोयला ढुलाई का कार्य बंद करा देगा तो 30000 लोगों का रोजी रोजगार छिन जाएगी व लोगो के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में लालू ओझा सचिव मनजीत सिंह, अमल मिश्रा, कुंज बिहारी मिश्रा, प्रशांत पांडे, सुभाष बर्णवाल, स्वावलंबी समिति की ओर से स्वावलंबी समिति के अध्यक्ष उज्जवल तिवारी, सचिव श्रीकांत पांडे, संजय सिंह, एकलाक हुसैन, मुख्तार शेख, रकीब शेख, तोतन गोप, मौलेशरी यादव, विधान तिवारी, रंजीत महतो, सुकुमार तिवारी, सपन गोराई, भीम गोराई सहित काफी संख्या में हाईवा मालिक उपस्थित थे।