बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती धनबाद जिला महानगर में पूरे धूमधाम से हर बूथ पर मनाई गई। बैंक मोड़ मंडल के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में धनबाद सांसद पीएन सिंह के आवास पर आयोजित जयंती समारोह में सांसद श्री सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सांसद पीएन सिंह ने कहा अंत्योदय व एकात्म मानववाद के प्रणेता, प्रखर विचारक, उत्कृष्ट संगठनकर्ता एवं कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत परम श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर शत् शत् नमन। पं. दीनदयाल जी के विचार व जनसेवा के संस्कार हमेशा समाज कल्याण के कार्यों को करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। पं. दीनदयाल जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि ऐसे विचार हैं जिसने देश में प्रगतिशील व जन कल्याण को समर्पित राजनीति की नींव रखी । भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करने वाले थे। एक सशक्त भारत के स्वप्न के साथ अंत्योदय की चेतना जागृत करने वाले दीनदयाल जी हम सबकी प्रेरणा का स्रोत हैं। पं. दीनदयाल जी के विचार व जनसेवा के संस्कार हमेशा समाज कल्याण के कार्यों को करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों मे नितिन भट्ट, मानस प्रसून, मिल्टन पार्थसारथी, शिवेन्द्र सिंह सोनू, अमलेश सिंह, प्रितिपाल सिंह आजमानी, रिंकू सिंह, सनी कुमार, नीरज कुमार सिन्हा, मिथिलेश सिंह, उदय सिंह आदि अन्य उपस्थित थे।