बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: पटेल सेवा संघ ने द रीत होटल एण्ड रिसोर्टस, हिरक रोड, भेलाटॉड में भारत के प्रथम गृहमंत्री, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता अमेश्वर महतो ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजेश रंजन, पूर्व विधायक गहंगामा सह केंद्रीय अध्यक्ष कुर्मी कल्याण महासंघ ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाले। दामोदर प्रसाद, सचिव पटेल सेवा संघ सह अध्यक्ष, विनोद बिहारी महतो जन जागरण ट्रस्ट, ने अतिथियों का स्वागत किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक, बीसीसीएल ने किया। सुशील कुमार सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल से जुड़े हर पहलू पर प्रकाश डाला तथा आज के राजनीति में भारतीय राजनीति के परिपेक्ष्य में सरदार पटेल के प्रासंगिकता को प्रमुख रूप से उजागर किया। उन्होनें कहा कि आज राजनीति में जो गिराक्ट आयी है और जो चारित्रिक पतन हुआ है, ऐसे सरदार पटेल जैसे महान व्यक्तित्व को याद कर उनका अनुशरण करने की आवश्यकता है। भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और राजनीति से जुड़े लोग राजनीति को लाभ का धंधा समझ रहे हैं। सरदार पटेल राजनीति को सेवा मानते थे और मूल्यों से कभी समझौता नहीं करते थे। श्री सिंह ने कहा कि जब राजनीति का प्रश्न उठा तो अपने एकमात्र पुत्र दया भाई पटेल को भी नहीं बख्शा आज तो पुत्र मोह पर राजनीति हो रही है। किन्तु आज के इस दौर में भी हमारे पास नीतीश कुमार जैसे उदाहरण हैं। जिनके लगभग 18 साल के मुख्यमंत्रित्व काल में भी उनके परियार के किसी एक व्यक्ति का नाम नहीं बताया जा सकता जा सकता, जिसको उन्होंने लाभ पहुंचाने की कोशिश की। समारोह में उपस्थित जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री झारखंड सरकार, संजय कुमार राव सेवानिवृत्त उप निदेशक, वाणिज्य कर विभाग, योगेंद्र यादव रामस्वरूप यादव आदि सरदार पटेल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृत्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन विजय प्रसाद जायसवाल ने किया समारोह को सफल बनाने में मुख्य रूप से संघ के संरक्षक सुशील कुमार सिंह वीरेंद्र कुमार सिन्हा, खेदन महतो, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण प्रसाद, सुधीर कुमार, नवल किशोर प्रसाद, गोपाल यादव, रामस्वरूप प्रसाद, विजय प्रसाद जायसवाल, शिवराज कुमार, मिडिया प्रभारी सह संगठन सचिव, विशाल महतो, केदार प्रसाद , स्मृतिकान्त सिंह, डॉ. विजय कुमार, डॉ. पीके सिंहा , डॉ. रवी भूषण डॉ. हरि नारायण प्रसाद सिंह एवं अशोक कुमार सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समारोह के अंत में पटेल सेवा संघ से जुड़े दिवंगत आत्मा मे सरदार जी के व्यक्तित्व पर आधारित विशेष संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सुधीर छुमार, शिक्षक, राजकमल, सरस्वती विद्या गंदिर की टीन द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह के अन्त में पटेल सेवा संघ से जुड़े दिवंगत आत्मा पूर्व सांसद राजकिशोर महतो, स्वर्गीय राजनंगल सिंह, स्वर्गीय पलटू महतो एवं स्वर्गीय नंदलाल महतो को श्रद्धांजलि अर्पित कर समारोह का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *