बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन के सह सचिव बी. सुधीर ने जानकारी दी की 20 सितंबर से 24 सितंबर तक इंडोनेशिया के बाली में हो रहे पिकलबांल चैंपियनशिप का शनिवार को समापन समारोह संपन्न हुआ। भारतीय टीम में अजीत भारद्वाज ने दो स्वर्ण पदक, आदित्य ने एक स्वर्ण पदक, जसमीत सिंह कालरा तथा आदित्य और दिवांशु की जोड़ी ने एक एक रजत पदक जीता और शनिवार अंतिम दिन मिक्स डबल में आदित्य ने रजत पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया। बी. सुधीर ने कहा कि विश्व चैंपियनशिप इंडोनेशिया में भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और आगामी विश्व स्तरीय टूर्नामेंट के लिए उनके हौसले बुलंद है 3 स्वर्ण पदक एवं 3 रजत पदक की जीत पर उन्हें बधाइयां मिल रही है। भारतीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिन्हा प्रभात कुमार, आदित्य रोहिल्ला, दिव्यांशु कटारिया सुर्यवीरा सिंह भूल्लर राकेश कोहली और अजित भारद्वाज सभी ने पिक्लबॉल का अच्छा प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारतीय टीम के आदित्य ने मिक्स डबल में मैसी सिंगापुर के साथ रजत पदक जीता।