अमरेंद्र
महुदा-(धनबाद): महुदा के भुरूंगिया में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस रेस में आ गयी है। घटना के दौरान संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी किये जा रहे है। बीती रात थाना प्रभारी आलोक कुमार सिह ने दर्जनों फोर्स के साथ क्षेत्र के भुरूंगिया बस्ती, मुस्लिम टोला, 64 क्वार्टर , वाशरी कॉलोनी समेत अन्य ठिकानों पर जबरदस्त छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हालांकि कई ठिकानो के संलिप्त आरोपी तो पुलिस की भनक मिलते ही फरार हो गये पर पुलिस को वाशरी कॉलोनी में बड़ी सफलता मिली। छापेमारी के इस दौरान दर्जनों पुलिस फोर्स ने कॉलोनी को चारो ओर से घेराबंदी करते बजरंग दल के सदस्य सह बीसीसीएल कर्मी रौशन सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । आरोपी रौशन सिंह की गिरफ्तारी पश्चात पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि घटना बाद की जा रही उक्त कार्रवाई प्रशासन द्वारा दर्ज मुकदमे के आधार पर की जा रही है। उन्होने बताया कि भुरूंगिया की घटना में शामिल तमाम लोगों की पुरी सूची प्रशासन के पाश है, जो जल्द ही सलाखों के अंदर होंगे। बताया जाता है कि घटना के बाद पुलिस के दर्ज मामले में दोनो पक्षों के दो दर्जन लोगो को नामजद एवं डेड़ सौ से अधिक को अज्ञात आरोपी बनाया है। पुलिस ने घटना के दौरान रिम्स में ईलाजरत् चोटित मंशूर सेख व उनकी पत्नी का भी बयान दर्ज लिया है। बताया जाता है कि शीघ्र ही दर्ज बयान के आधार पर अन्य मामला भी दर्ज किया जायेगा। ज्ञात हो कि भुरूंगिया की घटना के दौरान दो समुदाय के युवकों द्वारा जिस प्रकार उत्पात मचाते समाजिक माहौल को बिगाड़ने का कार्य किया गया। प्रशासनिक अधि के सुझबुझ और तेवर के साथ की जा रही पुलिसिया कार्रवाई पर एक तरफ जहां आम लोग प्रशंसा कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के आरोपी और अपराधियों में दहशत व्याप्त है। इधर जिला प्रशासन घटनास्थल पर दर्जनों पुलिस बल का लगाकर पैनी नजर बनाए हुए है।