बिमल चक्रवर्ती / महेश
बैंक मोड़ -(धनबादन): बैंक मोड़ थाना अंतर्गत वासेपुर निवासी नन्हे अंसारी की हत्या वह प्रिंस खान के वायरल वीडियो के बाद बैंक मोड़ पुलिस पूरी तरह से रेस हो गई है। भगौड़ा प्रिंस खान और उसके गुर्गों की तलाश में वासेपुर में छापेमारी की गई है। पुलिस ने प्रिंस की मां नसरीन परवीन समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें प्रिंस के घर काम करने वाला एक प्राईवेट बॉडीगार्ड भी शामिल है। वहीं पुलिस ने प्रिंस खान के घर से 6 जिंदा बम भी बरामद की हैं। बैंक मोर थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि प्रिंस ने वायरल वीडियो में कहा है की गैंगस्टर फहीम खान ने नन्हे अंसारी के जरिए लाला खान की हत्या करवाई थी। मगर पुलिस ने अनुसंधान पूरा कर लिया है। उसमें शामिल कुछ आरोपी जेल में है, वहीं कुछ फरार चल रहे हैं। पुलिस इसके अलावा हत्या में शामिल दूसरे आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं नन्हे अंसारी की मिट्टी मंजिल भी नया बाजार से कब्रिस्तान में कर दी गई है।