बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ धनबाद मंडल प्रशासन की स्थाई वार्ता तंत्र की दो दिवसीय बैठक गुरूवार को मंडल रेल प्रबंधक सभागार में संपन्न हुई। प्रशासनिक पक्ष की अध्यक्षता धनबाद डीआरएम आशीष बंसल ने तथा ईसीआरकेयू पक्ष की अध्यक्षता कॉ. डी के पांडेय ने किया। सभा का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने किया तथा सहयोग सहायक कार्मिक अधिकारी नीरज कुमार ने किया। कॉ. डी के पांडेय ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस बात की खुशी जाहिर की। धनबाद मंडल ने माललदान के क्षेत्र में पिछले साल की इसी अवधि की अपेक्षा वृद्धि की है। लेकिन यह उपलब्धि जिन मेहनतकश रनिंग रेलकर्मियों के बलबूते प्राप्त की है। उनके ही भत्तों और सुविधाओं की कटौती कर रही है। इसपर मंडल प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और यथाशीघ्र पर्याप्त सुविधाओं की बहाली सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो. ज़्याऊद्दीन ने बताया कि वास्तविक रूप से अर्जित किए गए रात्रि भत्ते, यात्रा भत्ते और राष्ट्रीय अवकाश भत्ते पर कटौती की जा रही है और कुछ विभागों में तो इन भत्तों का भुगतान ही रोक दिया गया है। जबकि रेल कर्मचारी अपनी निर्धारित डियूटी पूरे समर्पण के साथ पूरी अवधि में कर रहा है। ऐसे में उनके वास्तविक भत्तों का भुगतान नहीं किया जाना जायज नहीं है। इस बैठक में धनबाद, गोमो, बरकाकाना, विंढमगंज, गढ्वा टाऊन, मेरालग्राम, सलाईबनवा, गुरुर, पाथरडीह, ओबरा डैम के रेल आवासों में बिजली आपूर्ति की अव्यवस्था, कॉलोनियों में जाम नालों को साफ सफाई करने, धनबाद वाशिंग डिपो में पर्याप्त रौशनी नहीं होने, रेलकर्मियों और उनके आश्रितों के आकस्मिक और गंभीर बीमारियों के उचित ईलाज के लिए धनबाद, रांची, वाराणसी और हजारीबाग के प्रमुख अस्पतालों में कैशलेस ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने, वर्तमान में रेलवे अस्पतालों में पैथोलॉजी सुविधाओं की बहाली करने, बालुमाथ रनिंग रुम को विस्तारित करने तथा आवश्यक बेड की संख्या और भोजन के लिए डाईनिंग स्पेस बढ़ाने, ट्रैक मेन्टेनर्स समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों के बंचिंग का लाभ नहीं मिल पाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मौके पर ओमप्रकाश, वी डी सिंह, पी के मिश्रा, ओ.पी. शर्मा, सीपी पांडेय, सुनील कुमार सिंह, महेंद्र महतो, चंदन कुमार शुक्ला, ए के दा,एनके खवास,बसंत कुमार दूबे, आई एम सिंह, बी बी सिंहसिंह तथा महिला प्रतिनिधि मीना कुंडू आदि अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *