बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : कोयलांचल वाहन ऑनर्स एसोसिएशन की एक बैठक माइंस रेस्क्यू धनसार में गुरुवार को प्रवीण चंद्र ठक्कर की अध्यक्षता में की गई। बैठक का संचालन सह सचिव सुनील पांडेय ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर दूबे , एरिया वन से लेकर एरिया 12, कोयला भवन, कोल वाशरी के एसओआर निबंधित सभी वाहन मालिक मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि जिले के स्थानीय निवासी और बीसीसीएल के विभिन्न कोलियरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोग बीसीसीएल में करीब 30-35 वर्षो से वाहन चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं। बीसीसीएल प्रबंधन ने 2019 में पुनः नये तरीके से 59 सौ रूपया लेकर एसओआर कराया है। उसके बाद भी एसओआर के तहत वाहन नही लेकर ओपेन टेंडर के माध्यम से वाहन लेने का प्रयास कर रही है। जिसके कारण सभी वाहन मालिक इस कोरोना काल में बेरोजगार होने के कागार पर आ गये हैं। जबकि ओपेन टेंडर से कंपनी को कोई फायदा नहीं, बल्कि केवल नुकसान ही होगा।
ओपेन टेंडर में बाहरी लोग डेढ़ से दो गुणा अधिक दर पर वाहन चलाने के लिए निविंदा डाले है। जबकि हमलोग एसओआर के तहत सिडयूल दर पर ही वाहन चलाते आ रहे हैं। ओपेन टेंडर हो जाने के कारण गरीब वाहन मालिक भूखमरी के कागार पर आ जायेंगे। ऐसे में वाहन मालिक अपना रोजगार बचाने के लिए कोयला भवन के मुख्य द्वार पर 9 सितम्बर 2021 को एक दिवसीय धरना देकर ओपेन टेंडर का विरोध करेंगे। और धरना के माध्यम से एसओआर के तहत ही पुराने वाहनों को ही चलाने की मांग करेंगे। एक दिवसीय धरना के बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन यदि मांग को पूरा नही करती है तो ऐसी परिस्थिति में एसओआर निबंधित वाहन मालिक कोयला भवन के मुख्य द्वार पर आत्मदाह कर अपने-अपने प्राणों की आहूती दे देंगे। बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष अजय प्रकाश पांडेय, कोषाध्यक्ष दशरथ यादव, उप कोषाध्यक्ष दिलीप यादव, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, अरूण सक्सेना, आरके शर्मा, प्रेम गुप्ता, संजय कुमार वर्मा, विशुनदेव यादव, उमेश यादव, निर्मल कुमार, सुभाष चंद्र तिवारी, असगर मियां, पप्पु एवं अन्य वाहन मालिक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *