बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ‘सेवा विभाग’ एंव “संकल्प” एक सामाजिक संस्था का दीपावली पर दीपोत्सव कार्यक्रम बांध बाबा सेवा बस्ती फ़ायर एरिया जोगता, सिजुआ में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रत्येक घरों में दीया -बाती बांटी गयी, साथ ही सेवा बस्ती के बच्चों द्वारा सामूहिक आतिशबाजी भी की गयी। वहां के वातावरण से लग रहा था कि दीपावली की खुशियां दोगुनी हो गई है। उक्त अवसर पर आरएसएस के धनबाद महानगर कार्यवाह सह संकल्प संस्था के सचिव पंकज सिंह ने कहा कि “हम सभी भारत माता के पुत्र हैं और इस नाते भारतवर्ष की धरती पर रहने वाले हम सभी सहोदर है, एक परिवार की तरह हैं। हमें समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति से ऐसा व्यवहार करना होगा कि वह कभी अपने आप को इस समाज से कटा हुआ महसूस न करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाज हमारा है, हमारे बारे में विचार करता है,हम इस समाज के अंगभूत घटक है और हमें सभी के बारे में सोचना होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी ने हिंदव: सोदरा सर्वे का जो मूल मंत्र दिया है, उस राह पर चलकर समाज को पूर्ण रूप से जोड़ने का प्रयास करना होगा। अपने हिंदू समाज को तोड़ने का बहुत बड़ा वैश्विक स्तर पर प्रयास चल रहा है। इस कुटिल चाल को समय रहते सबको समझना होगा । अपना पर्व त्यौहार समाज को जोड़ने के लिए बना है, और ऐसे अवसर पर हम सभी को मिलकर समरसता और सामूहिकता का भाव समाज के बीच कायम करना होगा।कार्यक्रम के बीच में ही संघ के एक बाल स्वयंसेवक प्रणव कुमार सिंह का जन्मदिन मनाया गया, एवं वहां उपस्थित सभी लोगों के बीच पटाखे एंव मिठाइयां बांटी गयी तथा एक छोटा सा संदेश देने का प्रयास किया गया कि हम घर में केक काट के जन्मदिन मनाते हैं उससे अच्छा अपने ऐसे बंधुओं के बीच समरसता के दृष्टिकोण से जन्मदिन अथवा कई प्रकार के कार्यक्रम कर सकते हैं। आज के इस कार्यक्रम में आरएसएस के तेतुलमारी नगर कार्यवाह चंदन गुप्ता, नीतीश पांडे, नगर सेवा सह प्रमुख त्रिलोकी गुप्ता, प्रणव सिंह, नित्यम सिंह, पुष्कर सिंह, शुभम सिंह, मनीष पांडे, रविंद्र कुमार, आदित्य कुमार, विकी कुमार, सतीश कुमार, राज कुमार, मनोज ठाकुर, रोहित, पीयूष छोटू , प्रभात गुप्ता आदि मौजूद थें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *