बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: धनबाद एलसी रोड स्थित झामाडा कार्यालय के मुख्यद्वार पर विभाग के आश्रितों ने एक दिवसीय धरना दिया। जिसमे ड्यूटी के दौरान हुई मृतक के आश्रितों ने नौकरी दिए जाने की मांग की। धरनार्थियों ने बताया कि उनके द्वारा अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग को लेकर पिछले कई वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है। इसी क्रम में आश्रितों के द्वारा धनबाद के झामाडा कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना के माध्यम से आश्रितों ने बकाए भुगतान और नियोजन की मांग की है। इससे पूर्व भी आश्रितों के द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन दिया गया। 2017 में टुंडी के पूर्व विधायक स्वर्गीय राजकिशोर महतो के नेतृत्व में झामाडा अधिकारियों के साथ वार्ता हुई थी। लेकिन अभी तक कोई परिणाम नहीं मिला। जिस पर नाराजगी जताते हुए मृत कर्मचारियों के आश्रित धरने पर बैठ गए हैं। धरना पर बैठे आश्रितों का कहना है कि झामाडा के समक्ष हम लोग कई वर्षों से अपनी मांगों को रखते आ रहे हैं, पर अभी तक कोई सफल वार्ता नही हुई है। यदि झामाडा प्रबंधन हमारी मांगों को नहीं मानता है, तो मंगलवार से वह लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे।