दीपक पान्डेय
टुंडी-(धनबाद) : टुंडी प्रखंड के संग्रामडीह चालधोवा पथ भाया काशीटांड सड़क निर्माण के नाम पर संवेदक द्वारा सैकड़ों वृक्षों की बलि चढ़ा दी गई और वन विभाग को भनक तक नहीं लगी। बताया जाता है कि टुंडी के संग्रामडीह चालधोवा पथ भाया काशीटांड सड़क जिसकी लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर एवं प्राक्कलित राशि दो करोड़ छत्तीस लाख से बनना है। इस सड़क के बनने से पहले वन विभाग से एनओसी लेना था मगर संवेदक द्वारा अपनी मनमानी से वन विभाग का सैकड़ों वृक्षों को काटकर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इतनी बड़ी संपत्ति का नुक़सान की जानकारी टुंडी प्रक्षेत्र पदाधिकारी को है और नहीं वन प्रमंडल पदाधिकारी धनबाद को विभाग के सारे पदाधिकारी का इस और ध्यान नहीं रहना कई शंकाओं को जन्म देती है। वन प्रमंडल पदाधिकारी ने दूरभाष पर बताया कि संवेदक द्वारा विभाग में एनओसी के लिए आवेदन जमा किया गया है। मगर कुछ श्रुटि रहने के कारण निर्गत नहीं किया गया है, तो फिर बिना एनओसी के सरकारी संपत्ति को किसके आदेश पर नष्ट किया जा रहा है। यह जांच का बिषय है, जिला परिषद सदस्या श्रीमती मीणा हेमबरम एवं भाजपा नेत्री जेबा मरांडी ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर उपायुक्त धनबाद से मांग की है कि उचित जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाए।