धंनजी
कतरास-(धनबाद) : कतरास शहर में गोपाअष्टमी के अवसर पर श्रीश्री गंगा गौशाला कमिटी कतरास के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना और गोवंश को गुड़ खिलाकर सेवा की गई। तत्पश्चात महाप्रसाद ग्रहण किया साथ हीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपास्थि श्रधेय संतोष भाई ने ध्वजारोहण कर और गौ माता की आरती उतार कर गुड़ खिला कर इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि गंगा और गाय भारतीय संस्कृति का आधार है। गौरतलब है कि गोपाष्टमी गायों की पूजा और प्रार्थना करने के लिए समर्पित पर्व है। मौके पर गौशाला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, सचिव महेश अग्रवाल, चुन्ना यादव, दीपक अग्रवाल, मनोज खेमका, श्रवण खेतान, विजय तुलस्यान, राजेश स्वर्णकार, दिलीप अग्रवाल, मनोज गुप्ता समेत सैकड़ों परिवारों ने गोवंश का पूजन किया।