प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद): पानी की समस्या से परेशान सिंदरी नगर के लोगों के लिए राहत की खबर है, सोमवार से सिंदरी शहर को रोजाना नियमित पानी मिलेगी। हर्ल सिंदरी के ग्रुप महाप्रबंधक कामेश्वर झा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि यदि कोई भयावह स्थिति उत्पन्न नहीं होती है तो सिंदरी नगर को सोमवार से रेगुलर पानी पूर्व की भांति एक समय रोजाना मुहैया कराई जाएगी। इधर, पानी की समस्या को लेकर सिंदरी आवाम के तरफ से पूर्व घोषित कार्यक्रम हर्ल का चक्का जाम आंदोलन को दो दिन के लिए टाल दिया गया है। इस बाबत रविवार को आज भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ कार्यालय में सिंदरीवासियों की आम बैठक हुई। बैठक के दौरान घोषित चक्का जाम आंदोलन और बिजली पानी की समस्या पर चर्चा की गई। इस दौरान पानी को लेकर हर्ल के ग्रुप महाप्रबंधक कामेश्वर झा से मोबाइल पर बातचीत की गई। पूर्व पार्षद दिनेश सिंह ने हर्ल जीएम से वार्ता किया । हर्ल जीएम ने आश्वस्त किया कि सोमवार से शहर को नियमित पानी एक समय दी जाएगी। इसके बाद आंदोलन को दो दिन के लिए टालने का फैसला लिया गया। आहुत सोमवार को हर्ल मुख्य द्वार पर चक्का जाम फिलहाल स्थगित कर दिया गया।