बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय के सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं अन्य कर्मियों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं संविधान सभा ने जिस परिकल्पना के साथ संविधान के निर्माण में अपना योगदान दिया है, उसके मूल मंत्र को अपनाने की आवश्यकता है। भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
संविधान के मूल उद्देश्यों का बार-बार पठन करने से ही उसके मूल मंत्र का हम अपने व्यवहार एवं दिनचर्या में पालन कर सकेंगे। हम सबको मिलकर अपने मौलिक दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प लेना है। संविधान दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों, अंचलों में भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, अंशु पांडेय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।