धंनजय
सिजुआ-(धनबाद) : बीसीसीएल एरिया -4 के कतरास सभागार में राजभाषा पखवाड़ा 2021 का उद्घाटन महाप्रबंधक एके सिंह ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित कर किया। राजभाषा पखवाड़ा 2021(14 सितंबर से 28 सितंबर तक) यहां चलेगी। महाप्रबंधक ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कार्यों में शत-प्रतिशत राजभाषा का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। महाप्रबंधक ने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कोल इंडिया लिमिटेड प्रमोद अग्रवाल द्वारा जारी संदेश पढ़कर सुनाया गया। राजभाषा में कार्य करने की शपथ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली। मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सुरेंद्र भूषण, क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त विनोद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन कैलाश कुमार, शिवम पांडे, अमला दयानंद राज, रितेश रंजन, प्रशाशनिक अधिकारी सौरभ सिंह आदि अन्य शामिल थे।