धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद): निरसा थाना अंतर्गत गभला मोड़ के समीप बीती रात सोनबाद की ओर जा रहा हाइवा असंतुलित होकर सड़क किनारे एक दुकान को तोड़ते हुए अंदर घुस गया, जिससे दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुकानदार समीर गोराई ने बताया कि वह दुकान में रोजाना सामान बेचकर घर, परिवार चलाता था। दुकान टूटने से उसे काफी नुकसान हुआ है। यह तो किस्मत अच्छी थी कि उस वक्त दुकान में कोई नहीं था,अन्यथा जान चली जाती। घटना के बाद हाइवा मालिक मंजुर अंसारी ने एक लाख रुपये देने का वादा किया है। परंतु अभी तक नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि वह गरीब परिवार का है और यही एक साधन था, जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण चल रहा था।