बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार, राहुल गांधी के विरुद्ध पक्षपातपूर्ण कार्रवाई किए जाने के खिलाफ आगामी 13 जून 2022 को रांची एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान, जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हाउसिंग कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आवश्यक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में मुद्दों से भटकाने में माहिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कायराना साजिश कर ईडी से समन भिजवा कर देश को गुमराह करने का काम किया है। इससे साफ जाहिर है कि तानाशाह डर गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने शासन के सभी मोर्चों पर अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए देश को दिग्भ्रमित करने का काम किया है। नरेंद्र मोदी सरकार का यह मनगढ़ंत आरोप हास्यास्पद एवं निराधार है। सत्तारूढ़ पार्टी अपने हर राजनीतिक विरोधियों पर बेबुनियाद अटैक करती है। यह प्रतिशोध की भावना से किया जा रहा है, इन सभी मामलों से कांग्रेस पार्टी ना झुकेगी ना डरेगी और इन गलत मनगढ़ंत आरोपों का कांग्रेस पार्टी जोरदार विरोध करेगी। श्री सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के विरुद्ध पक्षपातपूर्ण कार्रवाई किए जाने के खिलाफ आगामी 13 जून 2022 को रांची एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बैठक में रविंद्र वर्मा, मदन महतो, सुल्तान अहमद, कुमार तिवारी, पूर्णेन्दु सिंह, कृष्ण वर्मा, डीएन यादव, रमेश राय आदि अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *