बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद मंडल की मंडलीय परिषद की बैठक बरकाकाना रेलवे रिक्रिएशन क्लब में बुधवार को संपन्न हुई। जिसमें संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप में ईसीआरकेयू के अध्यक्ष कॉ. डी. के. पांडेय तथा महामंत्री कॉ. एस. एन. पी. श्रीवास्तव उपस्थित हुए। साथ ही, केन्द्रीय पदाधिकारी सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा केन्द्रीय संगठन मंत्री पी. के. मिश्रा मंच पर उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता डिविजनल कोर्डिनेटर सह अपर महामंत्री कॉ. मो ज़्याऊद्दीन ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ यूनियन कार्यालय में यूनियन के झंडोत्तोलन तथा शहीदों के सम्मान स्वरूप इंकलाबी नारों से किया गया। क्लब में बैठक का संचालन ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी एआईआरएफ कॉ. ओ. पी. शर्मा ने किया। प्रारंभ में रहे मुख्य अतिथियों, केन्द्रीय पदाधिकारियों, सेवानिवृत्त यूनियन कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित शाखा प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। सभा को संबोधित करते हुए ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी. के. पांडेय ने कहा कि आज हमारे समक्ष रेलवे को निजीकरण से बचाना पहली चुनौती है। रेलवे के विभिन्न विभागों में लगभग 2.67 लाख पद रिक्त पड़े हैं। काफी समय से रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं किए जाने से कार्यरत कर्मचारियों पर काम का बोझ असहनीय स्तर पर आ गया है। एआईआरएफ के नेतृत्व में हम इसके समाधान के लिए संघर्षरत हैं। ईसीआरकेयू के महामंत्री कॉ. एस. एन.पी. श्रीवास्तव ने कहा कि एन. पी. एस का विरोध कर सभी कर्मचारियों को पुराने पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए आंदोलन जारी है और आने वाले दिनों में एआईआरएफ के नेतृत्व में समस्त केन्द्रीय और राज्य कर्मचारियों को एकजुट होकर राष्ट्रीय स्तर पर विशाल विरोध प्रदर्शन की तैयारी चल रही है। उन्होंने युवा रेलकर्मियों को आगे बढ़ कर जोरदार प्रतिरोध करने का आह्वान किया गया। इस सम्मेलन मे धनबाद के, पदाधिकारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। इसमें में ए. के. दा,एन. के. खवास, परमेश्वर कुमार, नेताजी सुभाष, सी.एस. प्रसाद, अशोक जे के साव, चमारी राम, आर के प्रसाद, कौशल कुमार, पिंटू नंदन, सुदर्शन कुमार महतो, सोमेन दत्ता, ए. के. दास, आई अंसारी, लाल जी गोप, मो. चांद कैफे, रीतलाल गोप, प्रभाकर कुमार और विश्वजीत मुखर्जी आदि अन्य उपस्थित थे।