बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: जिले के तेतुलमारी क्षेत्र में चल रहे कोयलांचल वाहन ऑनर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज से बीसीसीएल के सिजुआ एरिया में वाहन मालिकों ने अपनी मांगो को लेकर आमरण अनशन पर बैठ थे। आमरण अनशन पर बैठते ही बीसीसीएल एरिया-5 सिजुआ एपीएम ने वाहन मालिकों को वार्ता के लिए बुलाये। एरिया एपीएम के पास एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, बीकोकायू के एरिया सचिव नागेंद्र वर्मा एवं जोगता नागरिक समिति के अध्यक्ष अनुज सिन्हा के नेतृत्व में वार्ता हुई। वार्ता में एपीएम ने कहा कि महाराष्ट्र से आये 4 एम्बुलेंस में से दो एम्बुलेंस नंबर एमएच 12 एसएफ 9440 एवं एमएच 12 क्यूजी 6817 को लेने में गड़बड़ी हुई है। इसलिए दोनों वाहनों को तत्काल बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही बंद हुए 8 एम्बुलेंस में से 6 एम्बुलेंस को आज से चालु कर दिया जाएगा। जबकि 2 एम्बुलेंस को दो दिनों के अंदर में चालू कर दिया जाएगा। एपीएम के बात पर वाहन मालिकों ने सहमति दी और अपना आंदोलन को स्थगित कर दिया। ज्ञात हो कि बीसीसीएल में वर्षो से वाहन चला रहे वाहन मालिकों ने जेम के माध्यम से सिजुआ एरिया में गलत तरीके से 4 एम्बुलेंस लेकर 8 एम्बुलेंस को बंद किये जाने पर उग्र होकर विगत 30 मई से तीन दिवसीय धरना पर बैठे थे। तीन दिनों में कोई कार्रवाई नहीं पर वाहन मालिकों ने आज से आमरण अनशन और अनिश्चितकालीन वाहन बंदी कर दी थी। वार्ता सफल होने के बाद आमरण अनशन पर बैठे वाहन मालिक बीएन पांडेय, संजय वर्मा को एपीएम और एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने जूस पीला कर आंदोलन को तुड़वाया। वार्ता में सिजुआ एरिया के अध्यक्ष आशीष सरकार, भीटी सिंह, मुन्ना सिंह, प्रेम कुमार, निर्मल निषाद, दिलीप कुमार यादव, संतोष सिंह, अयोध्या सिंह, सुरेश लाल, मो. रमजान, मो. एजाज एवं अन्य वाहन मालिक शामिल थे।