रंजीत
पूर्वी टुंडी-(धनबाद): झारखंड सरकार द्वारा आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के लिए आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजन प्रखंड के उकमा पंचायत भवन के सामने मैदान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह, जिला परियोजना पदाधिकारी, बीडीओ यस्मिता सिंह, सीओ राकेश भुषण सिंह, जीप सदस्य सुनील मुर्मू, प्रखंड प्रमुख, पंचायत के मुखिया आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं आवेदन प्राप्ति के लिए 27 स्टाल लगाए गए थे। इसमें पुलिस सहायता केंद्र का स्टाल भी लगाया गया था। जिसमें एसआई संदीप कुमार आदि उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि आवेदन की संख्या शून्य रही। वहीं शिविर में जॉब कार्ड15, पीएम आवास की स्वीकृति पत्र 15, कंबल 26 एवं 2 दिव्यांगों को व्हीलचेयर एवं पेंशन का स्वीकृति पत्र दिया गया। उपायुक्त संदीप सिंह की उपस्थिति को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे। एवं काफी संख्या में ग्रामीण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मुर्मू, झामुमो नेता अजीत मिश्रा, दिनेश रजक, बीपीओ, वार्ड सदस्य, प्रखंड व अंचल के कर्मी आदि उपस्थित थे।