बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: जिले के तोपचांची प्रखंड के मदैयडीह पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर महोम्मद मुमताज अली, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का, प्रमुख आनंद महतो, उपप्रमुख हेमलाल महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, जिला परिषद सदस्य विकास कुमार महतो , मुखिया अनवर अंसारी ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही पुष्प गुच्छ देकर मंचासीन अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। धनबाद उपायुक्त ने कार्यक्रम शिविर पर लगे सभी काउंटर का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए साथ ही ग्रामीणों से मिलकर समस्याओं को जाना। उपायुक्त संदीप कुमार सिंह ने कहा कि दो चरणों में सरकार की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गई है। शिविर में सरकार की ओर से आयोजित महत्वाकांक्षी योजना से संबंधित विभाग के काउंटर लगाए गए हैं। शिविर में उपस्थित लोग अपने समस्या से संबंधित विभाग के काउंटर में जाकर जानकारी प्राप्त करके आवेदन दे सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर समस्या को निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। कुछ योजना से संबंधित आवेदन पर जांच उपरांत निराकरण किया जाएगा। पशुधन योजना पर 90% सब्सिडरी दिया जा रहा है ग्रामीण बकरी, सुअर , मुर्गी इत्यादि पशुओं का पालन कर सकते हैं पशु के अनुसार नेरेगा से सेड की व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ महिला हंडिया दारू बेच कर जीविकोपार्जन करती है। सरकार की ओर से महिलाओं को मुख्यमंत्री फुलो-झानो योजना के तहत कुछ सहायता राशि दिया जाता है जिसके उपयोग से महिला रोजगार कर सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के बीच उपायुक्त ने परिसंपत्तियों का वितरण किया साथ ही नवजात शिशुओं को मुंह जुठी का रस्म अदा किया गया। 3 नवंबर को तोपचांची प्रखंड के खेशमी पंचायत के मध्य विद्यालय खेशमी में स्कूल संचालित के दौरान आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन करने पर उपायुक्त संदीप कुमार सिंह ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन के आसपास ही करना है अगर विद्यालय अवकाश होती है तो तभी विद्यालय परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है। पहला विकल्प पंचायत भवन है अगर पंचायत भवन में जगह नहीं होने पर दुसरे विकल्प का चयन कर सकते हैं। आगे से अधिकारी इस विषय पर ध्यान रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *