धनबाद ब्यूरो

चिरकुंडा-(धनबाद) : केंद्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हो रहे किसानों के आंदोलन के पक्ष मे गुरुवार की शाम एग्यारकुंड प्रखंड स्तरीय संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में कालीमंडा से कुमारधुवी मोड़ तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया। और नुक्कड़ सभा किया गया। एवं प्रधानमंत्री व कृषी मंत्री के पुतला दहन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी तीन बिल के रूप में किसानों के लिए काला कानून बनाने का काम किया है। इसके खिलाफ देश में राष्टव्यावापी करो या मरो के तर्ज पर किसानों के आंदोलन हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने देश में नफरत के राजनीतिक के आड़ में किसान-मजदूर विरोधी नीतियों को लागू करने व निजीकरण के माध्यम से काॅरपोरेट घरानों को सार्वजनिक संस्थानों व खेत खलिहानों को भी आडानी अम्बानी के हवाले कर रहा है। लगता है कि केंद्र के भाजपा सरकार देश को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बनाना चाहती है। इसके खिलाफ में देश के किसानों न इस कड़ाके के ठंड में केंद्र सरकार से आर पार की लड़ाई में उतर गए है। किसानों के इस लड़ाई में देश तमाम लोगों को सहयोग में शामिल होना होगा। और इस लड़ाई को तब तक जारी रखनी होगी जब तक केंद्र से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाब न हो जाएं।

इस अवसर पर माले के उपेन्द्र सिंह, नागेन्द्र कुमार, कृष्णा सिंह, मनोरंजन मलिक, मासस के कांग्रेस के जियाउल हुसैन, कपिलदेव प्रसाद, राजद के घमंड़ी यादव, सीपीएम के संतोष घोष, अजित मिश्रा, बी. राम, मंटू दे, जीतेन पांडेय, असीम घोष, नंद जी मोदी, गौरव चटर्जी, संजय सिंह, अमरुल्ला, गोविंद ठाकुर, प्रभु पासवान, चंद्रशेखर आर्य, सहनवाज उर्फ जैकी आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *