विजय शंकर
पटना। पटना समाहरणालय सभागार में आज पटना प्रमंडल के सभी 6 जिलों के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारियों, प्रखंड आपूर्ति निरीक्षकों एवं पणन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इन पदाधिकारियों को फोर्टिफायड चावल की गुणवता नियंत्रण एवं भंडारण आदि से संबंधित जानकारी दी गई।
विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन; अपर जिला दण्डाधिकारी, आपूर्ति एवं अन्य जिला-स्तरीय अधिकारियों द्वारा कार्यशाला में सभी पदाधिकारियों को सरकार के दिशा-निदेशों से अवगत कराया गया। तीन-तीन जिलों के अधिकारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। ये सभी प्रशिक्षित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका निभाएँगे।
आज की कार्यशाला में प्रशिक्षित सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारियों, प्रखंड आपूर्ति निरीक्षकों एवं पणन पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रखंडों में 02 से 04 अप्रैल तक सभी जन-वितरण प्रणाली विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सभी जन-वितरण प्रणाली विक्रेता प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने पोषण क्षेत्र के लाभुकों को प्रशिक्षित करेंगे।
जिलाधिकारी, पटना ने कहा कि जिलान्तर्गत सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, प्रखंड आपूर्ति निरीक्षकों एवं पणन पदाधिकारियों (शहरी एवं ग्रामीण) को इसका सतत पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोषण के लिए फोर्टिफायड चावल काफी उपयुक्त है। यह आयरन, फोलिक एसिड एवं विटामिन बी12 से भरपूर है। इसे कुपोषण की रोकथाम एवं सेहतमंद जीवन यापन में काफी सहायता मिलती है। पदाधिकारियों को फोर्टिफायड चावल की गुणवता नियंत्रण एवं भंडारण आदि कार्यों का सरकार के निदेश के अनुसार क्रियान्वयन करने का निदेश दिया गया है।