पटना । 21 मार्च । शुक्रवार को आज अपराह्न में बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज एवं बिहार टीबी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में टी.बी. (यक्ष्मा) सामाजिक कलंक एवं इसके रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक चुनौती पर चर्चा का आयोजन चैम्बर प्रांगण में किया गया ।

चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ट्यूबरकुलोसिस को आम बोलचाल की भाषा में टीबी कहते हैं। यह शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित कर सकता है । हालांकि, फेफड़ों में होने वाला टीबी सबसे आम प्रकार का होता है । कोरोना की तरह फेफड़ों में होने वाला टीबी भी खांसी और छींक के द्वारा एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है । ट्यूबरकुलोसिस का खतरा उन लोगों को सबसे अधिक होता है जिन्हें पहले से कोई बड़ी बीमारी जैसे कि एड्स या डायबिटीज आदि होती है साथ ही, जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है उन्हें भी इस बीमारी का खतरा अधिक होता है । उन्होंने आगे बताया कि चैम्बर प्रांगण में इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य अधिकाधिक सदस्यों को इससे बचाव एवं आवश्यक सावधानियों की जानकारी से अवगत कराना है I

पूर्व अध्यक्ष पी० केo अग्रवाल ने कहा कि आज से पचास वर्ष पहले टीबी से लोग काफी भयवित रहते थे परन्तु आज इसका इलाज सहज रूप में सम्भव है केवल आवश्यकता है इसके दवा का पूरा कोर्स लेना I

इस कार्यक्रम में बिहार टीबी एसोसिएशन के चेयरमैन यूo एनo विद्यार्थी, डॉo प्रेम कुमार, डॉo अरविन्द कुमार सिंह, डॉo रजनीश चौधरी, डॉo राकेश कुमार एवं डॉo सौरभ भाग लिए और बताया कि नाख़ून और बाल को छोडकर शरीर के किसी भी भाग में टीबी हो सकता है इसलिय समय पर इस बीमारी कि जाँच कराएँ और डॉक्टर जैसा सलाह देते है उतने दिन तक दवा जरुर खाएं ऐसा न हो कि कुछ दिन दवा खाने के वाद अच्छा महसूस होने पर दवा को छोड़ दिया जाये । इस बीमारी कि जाँच एवं दवा मुफ्त दिया जाता है साथ ही पौष्टिक आहार के लिए प्रति माह सरकार कि ओर से 1000 रुपया दिया जाता है I उन्होंने सभी उपस्थित आगंतुकों से अनुरोध किया कि अपने-अपने स्तर लोगों को बताएं कि आज के समय में इस बीमारी से मृत्यु का दर न के बराबर है कैसा भी टीबी से ग्रसित रोगी है उसका उपचार सम्भव है I
इस कार्यक्रम में चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष पी० केo अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अजय गुप्ता, पवन भगत, अशोक कुमार के साथ-साथ अन्य सम्मानित सदस्य सम्मिलित हुए ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *