छठ के मौके पर सूप , फल, नारियल, साड़ी का वितरण करते जदयू नेता सुमन कुमार मलिक व अन्य
विजय शंकर
पटना : महापर्व छठ के अवसर पर जन कल्याण परिषद् के तत्वावधान में व्रतियों के बीच सूप, फल, नारियल, साड़ी व अन्य पूजा सामग्री का वितरण मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकप्रिय चिकित्सक व समाजसेवी डॉ० संजीव कुमार तथा मुख्य अतिथि के रूप में राजद के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक आमंत्रित थे।
इस मौके पर श्री मल्लिक ने कहा कि छठ बिहार का महापर्व हैं, जिसे हम सब श्रद्धा और पवित्रता से सूर्य देव कि आराधना तथा अर्घ देकर मनाते हैं। श्री मल्लिक ने लोगों से छठ घाट के आस – पास के इलाके को साफ – सुथरा रखने तथा लोकआस्था के इस महापर्व को बंधुता, सद्भावना के साथ मानाने की अपील की। श्री मल्लिक ने कहा कि गरीब असहाय लोगों की सेवा एवं सहयोग करना हम सब का परम धर्म है, इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें डॉ० संजीव कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य उन सभी छठ व्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराना है जो इस महापर्व पर पूजन सामग्री खरीदने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराना पुण्य का काम है। ऐसा करने से छठ माँ की कृपा सदैव हम सब पर बनी रहेगी। आयोजन में अवनीश कुमार सिन्हा, रितेश वर्मा, अजय कुमार, डॉ० सुरजीत, डॉ० विनीत, मनोज कुमार, डॉ० पीसी भूषण, अशोक कुमार, ज्योति प्रकाश, डॉ० एसपी सिन्हा एवं जन कल्याण परिषद् से जुड़े सभी लोग मौजूद थे।