22 को कलश यात्रा, 23 को देवी पूजन के बाद शुक्रवार को शोभा यात्रा का तीसरा चरण पूरा
माता का पिंडी, शिवलिंग व हनुमान मूर्ति की स्थापना शनिवार 25 जनवरी को
26 जनवरी को अखंड हरिकीर्तन, 27 जनवरी को भंडारा का आयोजन
विजय शंकर
पटना ।श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, खाजुरबन्ना, देवी स्थान में माता का पिंड स्थापना, शिवलिंग की स्थापना और हनुमान जी की प्रतिमा का स्थापना समारोह का तीसरा चरण आज शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा के साथ पूरा हो गया। नगर भ्रमण का तीसरे चरण का कार्यक्रम आज दिव्य तरीके से धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें हाथी, घोड़े, रथ , बैंड बाजे आर्केस्ट्रा के साथ क्षेत्र के महिला और पुरुष नाचते गाते पूरे नगर का भ्रमण किया। हजारों की संख्या में महिलाओं, पुरुषों ने खजुरबन्ना देवी स्थान से यात्रा शुरू की और एनआईटी मोड़ तक जाकर फिर वापसी गायघाट तक की यात्रा की जहां से शोभायात्रा मुड़कर शेरशाह रोड में मुड़कर देवी स्थान तक आकर संपन्न हो गई । इस पूरे यात्रा में पुरुष, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों ने नाचते गाते करीब 6 किलोमीटर का सफर तय किया ।
इस उत्साह के बीच पूरे आसपास के लोगों ने भक्ति भाव में शराबोर होकर सभी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा में अपनी भागीदारी निभाई ।
उल्लेखनीय है कि छह दिवसीय इस स्थापना कार्यक्रम में 22 जनवरी को कलश यात्रा निकली गई थी जिसमें हजारों लोगों ने भागीदारी निभाई थी और सैकड़ो महिलाओं ने भद्र घाट से जाकर कलश में गंगा जल लेकर मंदिर प्रांगण में वापस लौटी । सैकड़ो महिलाएं, पुरुष आज शोभायात्रा में शामिल हुई। कार्यक्रम के दूसरे चरण में देवी मां की पूजा अर्चना कल संपन्न हुई ।
चौथे चरण में शनिवार 25 जनवरी को मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम है जिसमें माता दुर्गा का पिंड रूप, शिवलिंग की स्थापना और श्वेत संगमरमर से बनी हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। छह दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार 26 जनवरी को अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिसमें नर नारी शामिल होंगे और 27 जनवरी को हवन और भव्य भंडारे के साथ 6 दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।