कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन करते अतिथि
सरकारी सेवा में रहने के बावजूद साहित्य में इतना योगदान अद्भुत व अतुल्य है
पुष्पांजलि करते अतिथि अश्विनी कुमार चौबे

विजय शंकर 

पटना : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि डॉ भगवती शरण मिश्र बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी थे। सरकारी सेवा में रहने के बावजूद हिंदी और अंग्रेजी साहित्य में उनका योगदान वास्तव में अद्भुत और अतुल्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से उनकी कीर्ति के अनुकूल सम्मान दिलाने का प्रयास वे करेंगे और साहित्य -कला मंत्रालय के लोगों से बात करेंगे ताकि देश में उनको कीर्ति मिल सके । 
 
बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन, पटना में आयोजित “डॉ भगवती शरण मित्र जयंती एवं कवि सम्मेलन” कार्यक्रम उद्घाटन करने के बाद संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने ये बातें कहीं।
पुष्पांजलि करते परिवार के लोग व बेटियां
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि डॉ भगवती शरण मित्र एक व्यक्ति नहीं संस्था थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहने के बावजूद साहित्य के प्रति उनकी रुचि और रुचि और योगदान अद्भुत रहा। वे उच्च कोटि के विद्वान, मनीषी और साहित्यकार थे। हिंदी साहित्य की ऐसी कोई विधा नहीं है जिसमें उनका योगदान न हो। हिंदी के साथ ही उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में भी अमिट छाप छोड़ी। उनके विद्वता और संस्कार का असर उनके तीनों पुत्रियों पर भी पड़ा जो आज संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में कमकर देश का नाम ऊंचा कर रहे है। मुझे वह पुत्रवत मानते थे। आज उन्हें अश्रुपूरित आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए याद कर रहे है ।
श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि जब वे बिहार के नगर विकास मंत्री थे,तब municipal taxation पर श्री मिश्र की लिखी पुस्तक अधिकारियों को पढ़ने के लिए दिया और नगर निगमों द्वारा लगाए गए कर व्यस्था मै सुधार लाया गया ।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय कुमार, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायलय के पूर्व न्यायधीश राकेश कुमार, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और विशिष्ट अतिथियों के रूप में महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल, हिंदी प्रगति समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण, वरिष्ठ कवि भगवती प्रसाद द्विवेदी, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के प्रधानमंत्री डॉ शिववंश पांडेय, उपाध्यक्ष डॉ शंकर प्रसाद और कार्यक्रम संयोजिका उषा मिश्र(संयुक्त राष्ट्र संघ के वरिष्ठ सलाहकार) ने भी भाग लेकर डॉ भगवती शरण मिश्र के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने संबोधन में प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ शंकर प्रसाद ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्मलेन के अध्यक्ष अनिल सुलभ ने की । इस मौके पर भगवती शरण मिश्र के परिवार की लोग उनके बेटे रोहित कुमार मिश्र , उनके दामाद लव कुमार मिश्र, बेटियां आशा मिश्र , छाया मिश्र व उषा मिश्र समेत कई साहित्यकार व जुड़े लोग शामिल हुए ।    
 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *