ठेकेदार ने कार्य किया बंद,घटिया निर्माणाधीन टंकी जगह जगह से टपक रहा पानी हो रहा पानी
योगेश सूर्यवंशी
सिवनी /मोहगांव,,एमपीएलएल आदिवासी बहुमूल्य विकासखंड कुरई विकासखंड के ग्राम पंचायत ऐरमा मैं पेयजल संकट को लेकर जल जीवन मिशन के द्वारा प्रगतिरत निर्माणाधीन नल जल योजना का मौका में उपस्थित होकर क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं जनपद उपाध्यक्ष हरदीप सिंह भाटिया ग्राम सरपंच उपसरपंच पंचो सचिव व ग्रामीणों की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया पाया गया कि 3 वर्ष पूर्व से घटिया निर्माणाधीन टंकी का कार्य अधूरा पाया गया एवं वर्तमान मे छैें महीना से भी अधिक समय से काम बंद कर दिया गया एवं ठेकेदार के द्वारा टंकी में पानी भरकर टेस्ट किया गया तो टंकी को भरने पर बहुत ज्यादा लीकेज हो रही थी एवं 2 वार्डों में पाइप लाइन का कार्य भी शेष है यहां नल कनेक्शन होना भी शेष है कार्य एजेंसी एवं ठेकेदार द्वारा यह काम छै माह से कार्य बंद है जिससे गर्मी के समय ग्राम में पेयजल की विकराल समस्या उत्पन्न हो रही है पेयजल हेतु ग्राम का एक छोटा तालाब से पाइपलाइन बिछाकर कनेक्शन किया गया है तलाब में पर्याप्त पानी नहीं है ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाते समय जगह जगह सीसी रोड तोड़ा गया है जिससे आज दिनांक तक सही नहीं किया गया एवं ग्राम में निर्माणाधीन पानी टंकी का कार्य शीघ्र किया जाता है तो पानी की पेयजल समस्या को दूर किया जा सकता है व ग्राम मेंनवीन ट्यूबवेल खनन की स्वीकृति हेतु मांग की गई।
वर्तमान समय ग्राम में 2 हेड पंप है जिससे ग्रामीण अपनी प्यास बुझा रहे हैं ग्रामीणों ने आगे बताया कि गांव मेंपानी के लिए प्रातः 4:00सुबह से ही हेडपंप में लंबी कतारें लगाकर पानी की समस्याएं हल कर रहे हैंअतःग्रामीणों नेमैं जल्द से जल्दपानी की समस्या को हल करने की मांग कीइस दौरान क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं जनपद उपाध्यक्ष हरदीप सिंह भाटिया ग्राम पंचायत सरपंचश्रीमती अनीता ते काम उपसरपंच घनश्याम वर्मा सचिव संजय रघुवंशीभगवत वर्मा उदल वर्मा इंदल बिसेन प्रवेशकलीबाई कृष्णा तेकाम विनीता तेकाम व अन्य ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही ।