बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री श्रुति दास के सांवले रंग की वजह से सोशल मीडिया पर गाली गलौज और दुष्कर्म आदि की धमकी देने के मामले में आखिरकार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने रविवार शाम बताया है कि इस मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) एक्ट की धारा 66 के साथ-साथ भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी यानी सामूहिक तौर पर षड्यंत्र रचने, 354-डी यानी किसी महिला को दुष्कर्म आदि की धमकी देने तथा 509 यानी महिला सम्मान को ठेस पहुंचाने की धाराएं लगाई गई हैं। बांग्ला टीवी सीरियल की अभिनेत्री श्रुति दास सांवली है सिर्फ इसीलिए उन्हें इंटरनेट मीडिया पर भला-बुरा कहा जा रहा है। इससे परेशान होकर उन्होंने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। श्रुति दास को बांग्ला टीवी सीरियलों में ब्रेक मिलने के बाद से उन्हें उनके सांवले रंग के लिए अभद्र कॉमेंट्स सुनने को मिल रहे थे। पुलिस में ऐसी शिकायत दर्ज करवाने वाली टॉलिवुड की संभवत: यह पहली महिला अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने रंग को लेकर हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ आधिकारिक रूप से कार्रवाई की मांग की है।
बांग्ला सीरियल ‘देशेर माटी’ में मुख्य भूमिका ‘नूह’ का किरदार निभाने वाली दास का कहना है कि साल 2019 में उन्हें ब्रेक मिला था उसके बाद से ही उनके साथ इंटरनेट मीडिया पर गाली-गलौज शुरू हो गई थी और जैसे-जैसे सीरियल लोकप्रिय होता गया तो यह सब और बढ़ने लगा।
दास का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल करने वाले मुझ पर लगातार निशाना साधते हुए यह आरोप लगाया कि मैंने इस रोल के लिए अपने पार्टनर से धूर्तता की है, जो कि एक निर्देशक भी है। ट्रोल करने वालों का कहना है कि मेरे जैसी सांवली लड़की के लिए वर्ना ये रोल मिलना बेहद मुश्किल होता। गुरुवार को अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में कोलकाता पुलिस को टैग किया। इसके बाद उन्होंने लिखा कि मुझसे कहा गया कि मैं साइबर पुलिस स्टेशन में मेल करके अपनी शिकायत दर्ज करूं। इसके बाद उन्होंने ऐसा ही किया और अब वह कार्रवाई का इंतजार कर रही हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *