श्रम विभाग के कमिश्नर और मनरेगा आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उप विकास आयुक्तों के साथ की बैठक
31 दिसंबर तक उप विकास आयुक्तों को श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निंबंधन करने का दिया निर्देश
लक्ष्य के अनुरूप निबंधन नहीं होने पर होगी कार्रवाई – मनरेगा आयुक्त
रांची ब्यूरो
रांची : शतप्रतिशत श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन करवाने एवं मनरेगा के तहत योजनाओं को गति देने को लेकर को लेकर श्रम विभाग के कमिश्नर श्री ए मैथ्यू एवं मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने राज्य के सभी उप विकास आयुक्तों के साथ की ऑनलाइन बैठक की। बैठक में सभी उप विकास आयुक्तों से ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिकों का लक्ष्य के अनुरूप हुए निबंधन की जानकारी ली एवं स्पष्ट निर्देश दिए कि 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत श्रमिकों का निबंधन कराना सुनिश्चित करें,ऐसा नहीं होने पर जिम्मेवारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मनरेगा आयुक्त के द्वारा मनरेगा से संचालित दीदी बाड़ी योजना की जानकारी ली गई एवं निर्देशित किया गया कि जेएसएलपीएस एवं मनरेगा के पदाधिकारीयों आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मिल लक्ष्य को पूरा करते हुए लाभुकों को लाभ प्रदान करें। बैठक में उन्होंने कहा कि मनरेगा का उद्देश्य ग्रामीणों को रोजगार देकर स्वाबलंबन की दिशा में ले जाना है,ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि मनरेगा का संचालन ऐसे करें जिसका सीधा लाभ श्रमिकों, लाभुकों को मिल सके।