विजय शंकर
पटना । पूर्व मध्य रेलवे जोन ने कोरोना काल के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया है । रेलवे ने बिहार के जयनगर, दरभंगा, बरौनी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और सहरसा से चल रही 13 स्पेशल ट्रेनों को अब 31 दिसंबर तक चलाने का फैसला किया है । रेलवे ने कोविड-19 के बीच फेस्टिव सीजन में 30 नवंबर तक यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन करने का ऐलान किया था । रेलवे द्वारा 31 दिसंबर तक ट्रेनों के परिचालन की घोषणा करने के साथ ही इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है । पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेलमंडल के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाली 13 विशेष ट्रेनों के परिचालन को 31 दिसंबर तक चलाने की हरी झंडी मिल गई है ।
समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि पूर्व के समय सारणी के अनुसार चल रही इन 13 ट्रेनों का 31 दिसंबर तक विस्तार हुआ है । विशेष ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को आरक्षण काउंटर से आरक्षित टिकट लेना होगा ।

यात्रियों को ट्रेन खुलने के समय से कुछ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा जिससे उन्हें कोविड-19 की जांच के बाद प्लेटफॉर्म में एंट्री मिल सके । सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने कहा कि यात्रा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा दिशा-निर्देशें का पालन करना अनिवार्य होगा ।

ट्रेनों की पूरी लिस्ट
1- 02521/02522 बरौनी- एरनाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस
2- 02577/02578 दरभंगा -मैसुर – दरभंगा एक्सप्रेस
3- 02545/02546 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
4- 05547/05548 जयनगर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
5- 05272/05271 मुजफ्फरपुर – हावड़ा एक्सप्रेस
6- 05559/05560 दरभंगा – अहमदाबाद एक्सप्रेस
7- 05251/05252 दरभंगा – जालंधर सिटी एक्सप्रेस
8- 05563/05564 जयनगर-उधना एक्सप्रेस
9- 05531/05532 सहरसा – अमृतसर एक्सप्रेस
10- 05267/05268 रक्सौल -लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
11- 05529/05530 सहरसा – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
12- 03228/03227 राजेन्द्र नगर – सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस
13- 03226/03225 जयनगर – पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *