बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, हाजीपुर के अध्यक्ष डी. के. पांडेय एवं महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आज धनबाद रेलवे स्टेशन के पास न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें धनबाद के तीन शाखाओं के अलावे कतरास और पाथरडीह के हजारों की संख्या में रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जो सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ और शाम 3:00 बजे तक चला। आज का इस धरना और बिच्छूब्द प्रदर्शन का एक ही उद्देश्य था” एक ही मिशन पुरानी पेंशन”।

Z

आज का सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सहायक महामंत्री ओम प्रकाश ने कहा कि जो कर्मचारी जीवन भर अपने कठिन परिश्रम से राष्ट्र की सेवा करते हैं, उनके बुढ़ापे में अपनी बाकी जिन्दगी बिताने के लिए नये पेंशन नीति के तहत बहुत मामूली सी राशि पेंशन के रूप में सरकार दे रही है। यह बहुत बड़ी विडम्बना है। एआईआरएफ के नेतृत्व में पूरे भारतीय रेल में नये पेंशन योजना को समाप्त कर पुराने पेंशन की बहाली की मांग पर प्रमुख स्थलों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह लड़ाई और भी धारदार होने जा रहा है। आज का विरोध प्रदर्शन में नेताजी सुभाष, एनके खवास, सोमेन दत्ता, उपेंद्र मण्डल, प्रशांत बनर्जी, जेके साव, एके दा, पिंट नंदन, परमेश्वर कुमार, बी. के. साव, अमित शेखर, आर. के. लाल, बीरेंदर कुमार, राजू कुमार, राहुल सिंह, आरएन विश्वकर्मा, टीके साहू, सुदर्शन महतो, भानु प्रकाश, इंद्र मोहन सिंह, अमित किशोर चंद्रकांत कुमार, अजय साव सुमित पोद्दार, रितेश कुमार सिंह, सीएस प्रसाद, एस मंजेश्वर राव, आरके गोप, धुरंधर यादव, विमान मंडल, सुरेंद्र चौहान, अमरजीत यादव, मंटू सिन्हा, नागेंद्र सिंह, शिवजी प्रसाद, एके दास और तपन भट्टाचार्य मुख्य रूप से भाग लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *