बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। मवेशी तस्करी मामले में सीबीआई के हाथों पहले से गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल के बॉडीगार्ड सहगल हुसैन को अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली से ईडी अधिकारियों के साथ कोलकाता से ईडी की टीम आसनसोल सेंट्रल जेल में उससे पूछताछ करने के लिए गई थीपुलिस थ। वहां करीब चार घंटे तक उससे सवाल जवाब किए गए हैं। उसके पास 100 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति कहां से आई, मवेशी तस्करी मामले में वह लगातार मवेशियों का कारोबार करने वालों के संपर्क में क्यों था और मंडल के कहने पर उसने क्या-क्या किया इस बारे में उसके कई सारे सवाल पूछे गए। दावा है कि उसने कई सवालों के जवाब नहीं दिए जिसके बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।