bangal byuro 

कोलकाता,। विश्वभारती विश्वविद्यालय के तीन छात्रों को बर्खास्त करने को लेकर चल रहे विवाद को हल करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहल की है। उन्होंने विश्वभारती प्रबंधन को समस्या का निपटारा करने के लिए कमेटी गठित करने का परामर्श दिया है।
गौरतलब है कि पिछले महीने की 28 तारीख से विश्वभारती के विद्यार्थी कुलपति विद्युत चक्रवर्ती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आंदोलन सातवें दिन में प्रवेश कर गया है।
दूसरी तरफ विश्वभारती के शिक्षक संगठन के कुछ सदस्यों ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कुलपति की शिकायत की है और देश के इस प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान को बचाने के लिए उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री विश्वभारती के कुलाधिपति भी हैं। विश्वभारती विश्वविद्यालय फैकल्टी एसोसिएशन (वीबीयूएफए) की तरफ से लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि कुलपति ने तीन छात्रों को बर्खास्त कर दिया और बड़ी संख्या में फैकल्टी सदस्यों और कर्मचारियों को निलंबित या कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । उन मामलों को बातचीत से सुलझाया जा सकता था।
वीबीयूएफए ने आशंका व्यक्त की कि पिछले दो वर्षों में कुलपति द्वारा लिए गए निर्णयों के कारण संस्थान के बंद होने का खतरा है। प्रोफेसर चक्रवर्ती उन छात्रों से बात करने में विफल रहे, जो बेटे-बेटियों की तरह हैं। कार्यकारी परिषद सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न वैधानिक निकायों के अधिकांश सदस्य कुलपति के इशारे पर पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं। पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि वे कुलाधिपति के तौर पर नियमित रूप से इस विशाल देश के छात्रों के साथ बातचीत करते हैं जबकि प्रोफेसर चक्रवर्ती टकराव के रवैये और दूरदर्शिता की कमी से प्रेरित होकर विश्वभारती का नेतृत्व कर रहे हैं। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *