Exif_JPEG_420

योगेश सूर्यवंशी

सिवनी,, विगत 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर सिवनी शहर के सोहाद्रपूर्ण माहौल को कांग्रेश विधायक अर्जुनसिंह काकोडिया द्वारा नव-युवको को बहका कर एवं भडकाकर, बिगाडऩे के किये गये प्रयास के विरोध में आज श्रीराम सेना द्वारा स्थानीय छिंदवाड़ा चौक में प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। और बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिय़ा के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि विगत 09 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस था, उक्त आदिवासी दिवस में कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया विधानसभा बरघाट द्वारा आदिवासी नव युवको को जिला मुख्यालय में एकत्रित कर आदिवासी दिवस मनाने के आशय से षडयंत्र पूर्वक एक जन आकोश रैली निकाली गई थी। उक्त रैली में बरघाट विधान सभा, कुरई क्षेत्र से आदिवासी नव युवको को योजनावद्ध तरीके से शहर के माहौल को बिगाड़े के लिये बुलाया गया था, उक्त रैली में आये हुये कुछ नव युवक अपने हाथों में लाठी डंडे तथा घातक हथियार लिये हुये थे। तथा नव युवक पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार कुरई की ओर से छिन्दवाडा चौक पहुंचे तथा छिन्दवाड़ा चौक में आने के बाद पत्थर वाजी करते हुये अनायास रोडो में चलते हुये लोगो को तथा दुकानदारों से मारपीट करने लगे, जिसके बचाव में पुलिस प्रशासन आया तो पुलिस कर्मीयों के साथ भी मारपीट कर उन्हे चोटिल किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन बरघाट विधायक अर्जुनसिंह काकोडिया के निर्देशन पर कराया गया था। तथा अर्जुन सिंह काकोडिया के द्वारा मंच संचालन करते हुये यह वक्तव्य दिया कि भारत कभी हिन्दु राष्ट्र नहीं बन सकता है तथा हिन्दुओं के बीच विभाजन कारी वक्तव्य देकर हिन्दुओं के प्रति हिन्दुओं को ही भड़काकर जहर घोला जा रहा है। ऐसी विधवंशकारी एवं षडयंत्र कारी सोच के विधायक अर्जुनसिंह काकोडिया प्रजातंत्र के मंदिर म.प्र. विधान सभा में कांग्रेस के विधायक के रूप में कार्य कर रहे है। तथा इनके द्वारा जन भावनाओं को आक्रोशित कर प्रदेश में तनाव का माहौल उत्पन्न किया जा रहा है। जो कि एक जन प्रतिनिधि होने की गरिमा के विरूद्ध है। ऐसे व्यक्तियों की तत्काल विधान सभा से सदस्ता तत्काल निलंबित किया जाकर विधान सभा से मुक्त किया जावे तथा विगत 9 अगस्त को उनके मार्ग दर्शन में किये गये शहर सिवनी के दंगा फसाद में अर्जुनसिंह काकोडिया तथा उनसे संबंधित सभी अपराधियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश सिवनी प्रशासन को दिये जाये।
उक्ताशय के ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रदेश के मुखिया और मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को भी प्रेषित की गई है। और कार्यवाही की मांग की गई है। इसी तारत य में आज हिन्दूवादी संगठनों द्वारा बरघाट में भी प्रदर्शन कर बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिय़ा का पुतला दहन किया गया और ज्ञापन सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *