धनबाद ब्यूरो
राजगंज-(धनबाद): राजगंज थाना अंतर्गत बागदाहा- डोमनपुर पथ में बुधवार को सवारी से लदा टेम्पु पुलिया में गिरने से आठ सवारी जख्मी हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। जख्मियों को टेम्पु से बाहर निकाला। सभी को दूसरे टेम्पू में चढ़ा कर राजगंज स्थित स्थानीय नर्सिंग होम ले गए। जहां उनका ईलाज चल रहा है। घटना में चौदह वर्षीय एक युवती गंभीर रूप से जख्मी बताई जाती है। जिसे दूसरे अस्पताल में भेजा गया। थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से हादसे के संबंध में पुछताछ किया। टेम्पू में सवार अधिकांश महिला और बच्चे थे।
सभी गोबिन्दाडीह निवासी बताए जाते है। टेम्पो पर सवार कबीरडीह निवासी शहाबुद्दीन के मां के इन्तकाल हो जाने से उसके मय्यत में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान चालक राजबन्धु महतो से चढ़ाई पर टेम्पु अनियंत्रित होकर पीछे लुढ़क गया और दस फीट पुलिया के नीचे जा गिरा। टेम्पु के गिरने से महिलाओं के चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और सभी सवारियों को बाहर निकाला। सभी के हाथ पैर, कमर में चोट लगी है। घायलों में चांदनी खातुन, संजीदा बीबी, साहिदा खातुन, मुन्नी बीबी, माछुल बीबी, रुखसाना परवीन, सबीना खातून, मैमुन बीबी शामिल हैं।