विजय शंकर
पटना । बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो गई है. 10 नवंबर को मतों की गिनती होगी. हालांकि एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन की सरकार बनती नज़र आ रही है लेकिन एनडीए के नेता लगातार कह रहे हैं कि ये एग्जिट पोल गलत साबित होगा । इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि बिहार में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार बनेगी ।
अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार कहीं भी फिट हो जाते हैं, नीतीश कुमार ने केंद्र में कई मंत्री पद संभाला है, उन्हें जहां रखिए वहां फिट हो जाते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार अगर राष्ट्रीय पटल पर आते हैं तो उनक कद और बढ़ जाएगा. अगर वो केंद्र में आएंगे तो वो पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करेंगे ।
आगे अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में चुने हुए प्रतिनिधि में जिसे नीतीश कुमार योग्य समझेंगे उन्हें अपना उत्तराधिकारी बना सकते हैं। किसी भी अनुसूचित या अगड़ी जाति के हों, उन्हें वो उत्तराधिकारी बना सकते हैं । अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार चाहें तो वो चुने हुए लोगों में किसी को भी मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बना सकते हैं । चुने हुए लोगों में अगर प्रतिनिधि बनाते हैं तो हम और मजबूत होंगे. जो भी नीतीश कुमार का होगा वो सम्मानजनक होगा. हालांकि, इसे केंद्रीय मंत्री ने अपनी व्यक्तिगत राय बताई है ।