अररिया के फारबिसगंज व सहरसा में प्रधानमंत्री की चुनावी सभायें

विजय शंकर
पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चुनावी रलियों में कहा कि बिहार में परिवारवाद हार रहा है। कांग्रेस सिर्फ बातें करती हैं , काम नहीं करती। बिहार में अहंकार हार रहा है , जनतंत्र की जीत हो रही है। बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे । बिहार के लोगों ने जंगलराज व डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है और उन्हें हरा रही हैं । रंगदारी हार रही है और विकास जीत रहा है । जंगलराज ने बिहार के सामर्थ्य के साथ जो विश्वासघात किया, उसे बिहार का हर नागरिक अच्छे से जानता है। आज बिहार असुरक्षा और अराजकता के अंधेरे को पीछे छोड़ चुका है। जंगलराज वाले भारत माता की जय नहीं बोलते। जिन्हें भारत माता की जय बोलने में दिक्कत आती है वे एकजुट होकर चुनावी मैदान में हैं । उन्होंने बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए लोगों को 15 वर्ष पूर्व के शासन की याद दिलाई । प्रधानमंत्री ने ये बातें अररिया के फारबिसगंज व सहरसा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही।

पीएम ने मैथिली भाषा में ‘गोर लगे छि’ से अभिवादन के बाद अपना भाषण शुरू किया। अपने भाषण में जहां कांग्रेस व राजद पर तंज कसा वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व एनडीए सरकार की प्रशंसा की। कहा, आज बिहार में रंगदारी, रंगबाजी, अहंकार हार रहा है। गुंडागर्दी हार रही है और कानून राज लाने वाले जीत रहे हैं। बिहार वो दिन भूल नहीं सकता जब इन लोगों (महागठबधंन) ने चुनाव को मजाक बना दिया था। ये लोग बिहार के लोगों को वोट देने नहीं देते थे, हर जगह बूथ कैप्चरिंग होती थी। उस दौरान लोग घरों में कैद रहते थे और उनके गुंडे जबरदस्ती मतदान करते थे। बिहार में सही मायने में मत का अधिकार एनडीए सरकार ने दिया है। आज बिहार में वंचित, पिछड़ा, किसी जाति, किसी धर्म के लोग वोट दे सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अगर बिहार में पुराने हालात होते तो आज गरीब का बेटा भारत का प्रधानमंत्री नहीं बन पाता। मोदी ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस से इस कदर नाराज है कि लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर भी उनके 100 एमपी भी नही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर राज किया । झूठे वदिन कि वजह से ही कांग्रेस सिमटी जा रही है । वर्षों पहले कांग्रेस कहती थी कि गरीबी हटायेंगे मगर कुछ नहीं किया और जरीबी बरकरार रह गयी ।

उन्होंने कहा कि अररिया-गलगलिया में 5.5 हजार करोड़ कि लगत से बिहार में रेलवे लायी के विस्तारीकरण का काम चल रहा है । जितना काम उनकी सरकार में हुआ है और हो रहा है उतना काम पूर्व कि किसी भी सरकार में नहीं हुआ था । उन्होंने कहा कि बिहार में अहंकार हार रहा है, परिश्रम फिर जीत रहा है। आज बिहार में घोटाला हार रहा है, लोगों का हक़ फिर जीत रहा है। उन्होंने कहा कि आज एनडीए के विरोध में जो लोग खड़े हैं, वो इतना कुछ खाने-पीने के बाद अब फिर से बिहार को लालच भरी नजरों से देख रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता जानती है कि कौन बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कौन अपने परिवार के विकास के लिए। आज एनडीए के विरोध में जो लोग खड़े हैं, वो इतना कुछ खाने-पीने के बाद अब फिर से बिहार को लालच भरी नजरों से देख रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *