पटना । काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज चुनावी सभाओं में कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी बिहार में फेल हो गयी है । डबल इंजन कि सरकार पर तंज कसते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि इस सरकार ने बिहार के चुनाव में ईवीएम  के बदले एमवीएम यानि मोदी वोटिंग मशीन लगवाई मगर बिहार में ये एमवीएम काम नहीं करेगा। इस बार यहां महागठबंधन की जीत होगी क्योंकि जनता बदलाव चाहती है ।

अररिया और बिहारीगंज में आयोजित चुनावी सभाओं में राहुल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार में लोगों का विकास नहीं कर पाई । सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि छह साल पहले जब नंरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाएंगे। नीतीश जब मुख्यमंत्री बने तो कहा था बिहार बदल देंगे लेकिन ऐसा हुआ क्या? डबल इंजन की सरकार से जनता नाखुश है। इस बार बिहार में युवाओं में गुस्सा है।

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिहार में फूड प्रोसेसिंग के कारखाने लगाएंगे। जब तक मक्के के कारखाने यहां नहीं लगेंगे तब तक किसानों को अपने अनाज का सही रेट नहीं मिलेगा। पंजाब में फूड प्रोसेसिंग के कारखाने हैं इसलिए किसानों को सही रेट मिलता है। हम चाहते हैं कि बिहार का अनाज यही बिके। कोशिश खेत के बिल्कुल पास मक्के को प्रोसेस करने की फैक्ट्री लगाएंगे।

मोदी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी का मीडिया काम करता है। वह मुझे गाली देते हैं, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं लेकिन मैं नरेंद्र मोदी जी से तमीज से बात करता हूं। वह जितनी नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, मैं उतने ही प्यार से पेश आता हूं। मैं तब तक पीछे नहीं हटूंगा जब तक मोदी को हरा ना दूं। हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी सोच के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें हम हराएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *