विजय शंकर
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर रविवार की शाम को थम गया। जिन चुनाव क्षेत्रों में चार बजे तक मतदान होना है वहां रविवार की शाम चार बजे और जिन क्षेत्रों में छह बजे तक मतदान होना है वहां शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। दूसरे चरण में कुल 41 हजार 352 ईवीएम प्रयोग में लाए जाएंगे । कुल 41 हजार 362 बूथों पर मतदान होंगे जिसके लिए कुल बैलेट यूनिट की संख्या 41 हजार 403 है व कुल वीवीपैट की संख्या 41 हजार 362 होगी ।
बिहार में 3 नवंबर को दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. पटना समेत कुल 28 जिलों में वोटिंग होगी जिसमें पश्चिम चंपारण की 3 विधानसभा सीट, पूर्वी चंपारण के 6, शिवहर के 1, सीतामढ़ी के 3, मधुबनी के 4, दरभंगा के 5, मुजफ्फरपुर के 5 विधानसभा सीट, गोपालगंज के 6, सीवान के 8, सारण के 10 और वैशाली के 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे । वही, समस्तीपुर के 5, बेगूसराय के 7, खगड़िया के 4, भागलपुर के 5, नालंदा के 7 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे । पटना के 9 सीटों पर वोट डाले जाएंगे । दूसरे चरण में बिहार के 28 जिलों के कुल 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 वोटर अपना वोट डालेंगे जिसमें सामान्य मतदाता की संख्या 2 करोड़ 85 लाख 50 हजार 285 है जिसमे इसमें पुरूष वोटरों की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 33 हजार 34 है, तो वहीं 1 करोड़ 35 लाख 16 हजार 271 महिला वोटर हैं जबकि थर्ड जेंडर के 980 वोटर हैं ।
चुनाव आयोग के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व इन सीटों के प्रत्याशी सिर्फ व्यक्तिगत जनसंपर्क के माध्यम से ही अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर सकेंगे। सभी प्रकार की चुनावी सभा, नुक्कड़ सभा इत्यादि, दृश्य एवं श्रव्य माध्यम से होने वाले चुनाव प्रचार पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई। दूसरे चरण के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा। इनमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का चुनाव क्षेत्र राघोपुर भी शामिल है। जबकि शेष 86 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित है।
दूसरे चरण में महाराजगंज में सबसे अधिक 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चरण में भाजपा कोटे से दो मंत्री पटना साहिब से नंद किशोर यादव व मधुबन से राणा रणधीर सिंह, कुम्हरार से विधानसभा में सत्तारुढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, जदयू कोटे से नालंदा से श्रवण कुमार, चेरिया बरियारपुर से पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव सहित अन्य प्रमुख नेता चुनाव मैदान में हैं।
दूसरे चरण के लिए 94 सीटों पर कुल 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत का फैसला जनता के हाथों में छोड़कर दांव खेल रहे हैं । इनमें 146 महिला उम्मीदवार हैं, तो वहीं 1316 प्रत्याशी पुरुष हैं । साथ ही एक उम्मीदवार थर्ड जेंडर से भी है । चुनाव आयोग ने 60 हजार 879 सर्विस वोटर की व्यवस्था की है । 3579 महिला सर्विस वोटर हैं । बिहार में दूसरे चरण में सबसे अधिक महराजगंज विधानसभा सीट पर 27 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं तो वही, सबसे कम धरौली विस सीट पर मात्र 4 उम्मीदवार हैं । दूसरे चरण में वोटरों के हिसाब से सबसे बड़ा विधानसभा सीट दीघा है और वोटरों के हिसाब से सबसे छोटा क्षेत्र, चेरिया बरियारपुर है ।
दूसरे चरण में राजद से 56, भाजपा से 46,जदयू से 43, लोजपा से 52, कांग्रेस से 24. बसपा से 33, रालोस्पा से 36, एनसीपी से 29 प्रत्याशी
पार्टी वार उम्मीदवारों की संख्या पर नजर डालें तो मालूम होगा कि आरजेडी से कुल 56 उम्मीदवार जिसमें 4 महिलाएं, एलजेपी से 52 उम्मीदवार जिसमें 7 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर, बीजेपी से 46 उम्मीदवार जिसमें 2 महिलाएं, जेडीयू से कुल 43 उम्मीदवार जिसमें 9 महिलाएं, आरएलएसपी से 36 उम्मीदवार जिसमें 3 महिला, बीएसपी से 33 प्रत्याशियों में से 2 महिलाएं, एनसीपी से 29 उम्मीदवारों में 2 महिलाएं, कांग्रेस से 24 उम्मीदवारों में 2 महिलाएं और सीपीआई के कुल 4 कैंडिडेट चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । इसके अलावा अन्य रजिस्टर्ड पॉलिटिकल पार्टी के कुल 623 में से 70 महिला उम्मीदवार हैं. निर्दलीय के रूप में 468 पुरुष और 45 महिला किस्मत आजमा रहीं हैं ।
