विजय शंकर
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार का मुद्दा रोजगार और पलायन के इर्द-गिर्द घूम रहा है. हालांकि बीजेपी और जेडीयू के नेता अपनी रैलियों जमकर राजद के जंगलराज की याद जनता को दिला रहे हैं. लेकिन तेजस्वी के द्वारा 10 लाख नौकरियां देने के वादे ने सभी दलों को इस मुद्दे पर भी बात करने को मजबूर कर दिया है. युवाओं को नौकरी देने की बात तेजस्वी यादव लगातार कर रहे हैं ।
तेजस्वी यादव फेसबुक लाइव के जरिए हर रोज युवा नौकरी संवाद का आयोजन कर रहे हैं. आज के फेसबुक लाइव में उन्होंने फिर से शिक्षा और रोजगार के मुद्दे को लोकर युवाओं से संवाद किया ।
उन्होंने कहा कि छात्रों का 5 लाख तक का एजुकेशन लोन माफ किया जाएगा. नीतीश कुमार पर तंज करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है । नीतीश कुमार के प्रति लोगों का गुस्सा अब नफरत में तब्दील हो गया है. तेजस्वी यादव ने फिर से दोहराया कि हमलोगों ने जो संकल्प लिया है, वह सच होगा । वहीं तेजस्वी ने कहा कि बाहर काम कर रहे मजदूर भाइयों के कर्पूरी ठाकुर श्रमवीर सहायता केंद्र बनाया जाएगा. साथ ही व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए व्यापारी सुरक्षा दस्ते का गठन किया जाएगा ।