सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के लिए वोट माँगा
विजय शंकर
पटना । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के उच्च विद्यालय मैदान में एनडीए प्रत्याशी सह विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के लिए वोट माँगा और कहा कि कभी भगवान राम को मल्लाह ने नैय्या पार कराया था, आज वोट देकर मुकेश सहनी की नैय्या पार करें । उन्होंने दावे के साथ कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनाने वाली है इसलिए मुकेश सहनी को जिताइये।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज देश में जनता को लोक कल्याणाकरी योजना से जोड़ने के एक एक काम पूरे हो रहे हैं। सभी कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफलता पूर्वक हो रहा है। 500 सालों से जनता के मन में एक तमन्ना थी आयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो। लोक सभा में जनता में ने एक ही बात पूछा था कि मंदिर कब बनेगा। हमने बना दिया। कार सेवा के लिए अयोध्या में आमंत्रण करेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत को मजबूत बनाने के लिए सभी देशवासियों के सहयोग की जरूरत है। मगर देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का समर्थन करने वाले राजद व कांग्रेस ने तुष्टिकरण कर देश को कमजोर करने काम करते हैं। ये लोग देश को कमजोर करने वाले गुस्ताखी करने वाले को प्रत्याशी बनाते हैं। मगर एनडीए ने देश को मजबूत करने वालों को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं मुकेश सहनी ने योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महागठबंधन ने मेरे पीठ में खंजर भोंकने का काम किया है, उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे मलहम लगाने का काम किया है और मुझे 11 सीट और एक एमएलसी की सीट दी है। इसके लिए मैं एनडीए के तमाम नेताओं को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता है। इसलिए सिमरी बख्तियारपुर की जनता से अपील है कि आप हमें नाव छाप पर वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मजबूत करने का काम करें।