सभी वर्गों के लोगों का विकास किया, पटना में अंजुमन इस्लामिया हॉल बनवा रहे है,  
हमने जात -धर्म से ऊपर उठ कर काम किया है

विजय शंकर
पटना । जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज किशनगंज, अररिया, सहरसा और मधेपुरा जिलों की कुल छे विधानसभा क्षेत्रों में जनता से सीधा संवाद किया। उन्होने लोगो को बताया कि कैसे उनकी सरकार ने कृषि के क्षेत्र में बिहार को आगे बढ़ने में अग्रणी भूमिका निभाए है। साथ ही उन्होंने अल्प्शंख्य्को के उत्थान के लिए किये गए कार्यों को भी गिनाया।
किशनगंज के ठाकुरगंज में एक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा,”यहां के लोगों को कृषि में रुची है तो डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी के नाम पर एग्रीकल्चर कॉलेज बनवाया है। अब यहां वेटनरी औऱ होम साइंस कॉलेज का भी निर्माण करने जा रहे हैं। पटना का सबसे पुराना हॉल था अंजुमन इस्लामिया हॉल, हमने उसे बहुमंजिला और सुंदर बनाने का निर्णय लिया, उसेक लिए काम चल रहा है। सब जगह अल्पसंख्यक बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय बनाने का काम कर रहे हैं। हम लोग तो काम करते हैं, सेवा करते हैं; कुछ लोग कोई काम नहीं करते हैं लेकिन समाज में विवाद पैदा कर माहौल बनाते हैं जिससे उनको फायदा हो, हमने प्रेम का, भाईचारे का माहौल बनाने का काम किया है।”
विकास के नए आयाम देने, ग्रामीण इलाकों में लोगों को बेहतर सूविधाएं मुहैया कराने और युवाओं को रोजगार देने के अपने अगले लक्ष्य को गिनाते हुए श्री नीतीश कुमार ने कहा की वो अगली बार चुन कर आते हैं तो इन प्रमुख मुद्दों पर बिजली की तेजी से काम होगा।
अररिया के रानीगंज की सभा में उन्होंने कहा,”हमने पहले ही कहा है कि क्राइम, करप्शन और सामप्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम जल जीवन हरियली के माध्य से पर्यावरण पर काम कर रहे हैं। हम हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा देंगे। जितने शहर और बाजार है वहां बायपास बनवाएंगे, जहां जमीन नहीं मिलेगी वहां फ्लाईओवर बनवा देंगे। हम नई औद्योगिक नीति लागू कर रहे हैं, राज्य में ही नए उद्योग लगेंगे और यहीं सभी को रोजगार मिलेगा, ये हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं।”
सहरसा के महिषी से अपने पार्टी के उमीदवार के पक्ष में वोट की अपील करते हुए श्री नीतीश कुमार ने लोगो से पूछा, “पहले बिजली की क्या स्थिती थी?” इसके साथ ही उन्होंने बताया की विकास उनका एक मात्रा मुद्दा है और वो हर कीमत पर अपनी कही हुई बात को पूरा करते हैं।
“हमने हर घर बिजली पहुंचा दी, जर्जर तारों को बदलवाया। अब हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाएंगे। हर घर नल का जल, पक्की गली का निर्माण कराया। हर जिले में शैक्षणिक संस्थानों का निर्माण कराया है। हम कोई चीज छोड़ते नहीं हैं, उनको आगे बढ़ाने का काम करते हैं। हमने जो भी कहा था उसको पूरा किया और आगे भी करेंगे,” श्री नीतीश ने कहा।
मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में अपने मुख्यमंत्री को सुनने उमड़ी भारी भीड़ को नीतीश कुमार ने अपने विरोधियों से सचेत रहने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने लोगो को विकास तथा अमन चैन के मुद्दे को मद्देनज़र रख कर जदयू और एनडीए गठबंधन को वोट करने की अपील की। “कुछ लोग समाज को तोड़ना चाहता है, अगर वो लोग वापस आते हैं तो बिहार फिर से 2005 वाली स्थिती में पहुंच जाएगा शाम 5 बजे के बाद घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। >

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *