सुबोध,
किशनगंज।शहर के खगड़ा स्थित सम्राठ अशोक भवन में किशनगंज नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार के स्थानांतरण के बाद सोमवार को भावभीनी विदाई समारोह आयोजित हुयी।इस अवसर पर नगर परिषद मुख्य पार्षद, उपमुख्यपार्षद निखत प्रवीण एवं समस्त वार्ड के आयुक्त ने सम्मलित रूप से उपहार स्वरूप ब्रीफ केश और अंगवस्त्र व पूष्प गुच्छ भेंट किया।
वही मौके पर भावपूर्ण संदेश में मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने कहा कि मैं तो बहुत ही कम समय में इनके व्यवहार से प्रभावित हूं वैसे आप विगत वर्ष 2020 जुलाई माह से पदस्थापित है और आज आपको विदा करते हुए अफशोस तो हो रहा है लेकिन आपका पद ही स्थानांतरित होने वाला है। आज यहा तो कल कही और रहेंगें।मगर आपका प्यार और मित्रवत् व्यवहार हमसबों को हमेशा याद रहेगा। वही उपमुख्य पार्षद निखत प्रवीण ने भी भावपूर्ण संदेश में कहा कि आपके काम -काज और जनप्रतिनिधियों से व्यवहार प्रशंसनीय रहा है।आप जहा भी जाऐगें अपने कार्यकुशलता के लिए जाने जाऐगें । हम सबों की हार्दिक शुभकामनाएं आपके साथ होगी।वही वरीय वार्ड आयुक्त मो.कलीम उद्दीन,देवेन यादव ,मनीष जालान सहित कई प्रमुख वार्ड आयुक्तों अशोक पासवान शफी अहमद अंजार आलम अब्दुल गफूर वार्ड प्रतिनिधि देवेंद्र यादव पूर्व नप अध्यक्ष हीरा पासवान और राजद के वरिष्ठ नेता उस्माणगनी इत्यादि उपस्थित रहें और नगर परिषद किशनगंज के 34 वार्ड के आयुक्तों उपस्थित रहें और भावभीनीं विदाई दी और कहा कि विदाई की बेला गमगीन होती है। लेकिन सरकारी सेवा में काम करने वालों का स्थानांतरण होता रहता है वही सभी ने कार्यपालक अधिकारी को शुभकामना दी।
उल्लेखनीय है कि विभागीय नोटिफिकेशन के मुताबिक किशनगंज नगर से परिषद कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार का तबादला के नए स्थल नगर परिषद बेनीपुर ,जिला दरभंगा में हुआ है ।वही नगर परिषद फतुहा पटना से स्थानांतरित होकर कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार अब किशनगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पदभार ग्रहण करेगें।