विजय शंकर
पटना । भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं राज्य सभा के पूर्व सांसद आर.के. सिन्हा ने आज कांग्रेसियों से कहा कि जरा अपने गिरेबान में झांककर देखिये कि आपने अपने साठ साल के कार्यकाल में किसानों के लिये क्या किया ?
उन्होंने कहा कि यह बात तो बिलकुल सही ही कहा जा रहा है कि किसान भाइयों को जरा यह सोचना चाहिए कि आखिरकार कांग्रेस ने या अन्य विरोधी दलों ने अपने-अपने राज्यों में जब उनका शासनकाल था, तो किसानों के हित के लिए क्या किया ? मैं तो 1966 से ही जनसंघ का कार्यकर्ता हूँ और 1967 के चुनावों में हमारा मुख्य नारा ही था ‘‘हर हाथ को काम, हर खेत को पानी, हर रोगी को दवाई और हर बच्चों को पढ़ाई।’’ किसानों के लिए हम तो शुरू से ही काम करते रहे हैं और संघर्ष करते रहे हैं । लेकिन, कांगेस नेता भी जरा यह बताये कि उन्होंने क्या किया ?
पूर्व सांसद सिन्हा ने कहा कि हमने तो छह वर्षों में एमएसपी के अन्तर्गत हरेक अन्न के दामों का एस0एस0पी0 जमकर बढ़ाया। और बाजार मूल्य के करीब लाने के लिये बढ़ाया ही नहीं बल्कि छह वर्षों में पहले की सरकारें जो एम0एस0पी0 पर खरीद करती थीं, उसकी पचास गुणा ज्यादा खरीद की । ऐसे में कांग्रेस को बताना चाहिये कि उनकी पार्टी ने किसानों के लिए क्या किया?
उन्होंने कांग्रेस को चेताया कि देश की जनता को और किसानों को गुमराह करने का काम अब बंद करें । वो बतायें कि उन्होंने क्या किया । हम तो बता रहे हैं कि छह वर्षों में हमने क्या-क्या किया ।
