विजय शंकर
पटना : भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं |राज्य सभा के पूर्व सांसद आर.के. सिन्हा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सही ही कहा है कि देश के किसानों को भरमाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके पीछे किसने षडयंत्र किया है, यह तो जांच से ही पता चलेगा । मैं खुद किसान परिवार से हूँ और 2005 में अपने पिता की मृत्यु के बाद मैं अपना पूरा समय सामाजिक कार्यों के अतिरिक्त कृषि कार्य में ही दे रहा हूँ । मैंने यह देखा है कि मंडियों में सामान बेचना छोटे और मध्यम किसानों के लिये बहुत ही दुश्कर कार्य होता है। शुरू में तो मैंने कोशिश भी की लेकिन, परेशान होकर मंडी में बाद में बेचना बंद कर दिया । मंडियों के व्यापारियों का और इलाके के बड़े किसानों का आपस में गहरा सांठगाठ होता है और मंडी में उनकी ही दादागीरी चलती है। इसलिए यदि किसानों को अब कहीं भी सामान बेचने की जो सुविधा दी गयी है, तो उससे कोई उनके अधिकार में कटौती नहीं की गयी है। एम.एस.पी. से जहां ज्यादा कीमत मिलता है तो किसान वहां जाकर अपना सामान बेच सकते हैं। एम.एस.पी. पर अनाज लेने के लिए सरकार तो तैयार है ही। इसमें कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है ।
भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं |राज्य सभा के पूर्व सांसद आर.के. सिन्हा ने किसान भाईयों से आग्रह किया कि वे आयें और आकर मेरे फार्म पर देखें कि उन्हें सरकार द्वारा क्या सुविधा मिल रही है ।