अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने 14 जिलों व 30 पूजा समितियों में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
देश की प्रगति, उन्नति, सुरक्षा, विकास व आत्मनिर्भरता के लिए करें वोट : महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा
वोट करना हर किसी का दायित्व : बिहार प्रदेश के प्रभारी मनहर कृष्ण अतुल
घर का काम बाद में, पहले करें वोट : महिला प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सिन्हा
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में चलाया है और प्रदेश के करीब 14 जिलों में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक कर इस मतदान की प्रक्रिया में निश्चित तौर पर वोट देने का अनुरोध किया है ताकि स्वेच्छा से लोग अपने मनपसंद उम्मीदवारों को वोट दे सके । इतना ही नहीं पटना में भी कार्यरत चित्रगुप्त पूजा समितियों में घूम-घूमकर सभी पूजा समितियां से जुड़े लोगों को बुलाकर मतदान में भाग लेने की अपील की है ताकि चुनाव जैसे लोक महापर्व में मताधिकार के प्रयोग से कोई वंचित न रह सके ।
यह जानकारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, बिहार प्रदेश के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी । महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय वरीय उपाध्यक्ष व बिहार प्रदेश के प्रभारी मनहर कृष्ण अतुल और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सिन्हा ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि महासभा के पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनाव में मताधिकार का निश्चित रूप से प्रयोग करने की अपील लोगों से की है । नेताओं ने जिलों के दौरे के दौरान देश की प्रगति, उन्नति, सुरक्षा, विकास , आत्मनिर्भरता और राष्ट्र को मजबूत करने आदि को लेकर लोगों से अधिक से अधिक घर से निकलकर अवश्य मतदान करने की अपील की है । कोई भी मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे । महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री और निवर्तमान सांसद रवि शंकर प्रसाद कायस्थ समाज और परिवार से हैं, जिन्होंने अपने संसदीय काल में देश की उन्नति के लिए काफी कुछ किया है जिसका उल्लेख सीमित शब्दों में नहीं किया जा सकता । महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि पटना जिला में करीब 30 चित्रगुप्त पूजा समितियों में घूमकर महासभा ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है और वोट देने की अपील की है ।
मौके पर प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री राजेश कंठ, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अभिषेक आनंद उर्फ़ गोलू समेत राष्ट्रीय पदाधिकारी अमरेश प्रसाद, अमरेश कुमार सिन्हा, कमलनयन श्रीवास्तव, एन पी कर्ण, वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर आदि मौजूद थे ।
महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि पटना जिला में करीब 30 चित्रगुप्त पूजा समितियों में बैठक कर महासभा ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है । इन पूजा समितियों में नव चेतन पूजा समिति पोस्टल पार्क, चित्रगुप्त परिषद चिरैयाटाड, पूजा समिति पोस्टल पार्क, पूजा समिति सैदपुर, चित्रगुप्त नगर पूजा समिति, चित्रांश सेवा संघ विजयनगर, चित्रांश पूजा समिति लोहिया पार्क, अंबेडकर पूजा समिति गोला रोड, चित्रगुप्त जागृति मंच बेउर , राधा कृष्ण कॉलोनी बेउर , चित्रगुप्त पूजा समिति दरियापुर, पूजा समिति बोरिंग रोड, चित्रगुप्त पूजा समिति श्रीकृष्णापुरी, चित्रगुप्त पूजा समिति सहदेव महतो मार्ग समेत अन्य चित्रगुप्त पूजा समिति का अलग-अलग दौरा कर मतदाता जागरूकता अभियान चला चुके हैं । चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि तक बची अन्य पूजा समितियां में भी भ्रमण कर कायस्थ समाज के लोगों को जागरुक कर निश्चित तौर पर मतदान करने की अपील अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रतिनिधि करेंगे ।
महासभा ने मतदाताओं को टॉल फ्री नंबर 1950 सूचना व सहायता के लिए जारी किया। बूथ की जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप और https://electoralsearch.eci.gov.in/ का प्रयोग करने को कहा है। साथ ही वोटर पर्ची के लिए एसएमएस पाने के लिए ऐसे एसएमएस करने की सलाह दी है।
ECI<space>(your voter ID) send it to 1950