बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : रेल कर्मचारियों की सबसे बड़ी संगठन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के पहल पर सुपरवाइजर्स के लिए 5400 ग्रेड पे तक पदोन्नति के चैनल स्वीकृत करने की घोषणा पिछले दिनों रेल मंत्री द्वारा की गई थी। बाद में रेल मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए विभिन्न विभागों के सुपरवाइजर्स के पदोन्नति के लिए उच्चतम ग्रेड पे की व्याख्या की गई। लेकिन इस अधिसूचना में कई विभागों के सुपरवाइजर्स के पदनाम सूचीबद्ध नहीं थे। इससे सूची में छूट गए सुपरवाइजर्स के बीच चिंता का वातावरण उत्पन्न हो गया। ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के संज्ञान में यह बात आते ही उन्होंने पुनः रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर छूट गए सुपरवाइजर्स को भी सूचीबद्ध करने की अपील की है ताकि उन्हें भी अपने सेवाकाल में उच्चतम ग्रेड पे लाभ मिल सके। ऐसा करना विभागों के बीच पर्याप्त सामंजस्य स्थापित करने के लिए भी आवश्यक है। श्री मिश्रा ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखते हुए पूर्व के सुपरवाइजर्स की सूची में लोको इंसपेक्टर, मेडिकल विभाग के चीफ़ फार्मासिस्ट, लैड सुपरिन्टेन्डेन्ट, मुख्य रेडियोग्राफर, प्रमुख स्वास्थ्य और मलेरिया इंसपेक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट और अन्य पैरामेडिकल कर्मचारी, स्टेनोग्राफर और मुख्य टाईपिस्ट, वैगन मुवमेंट इंसपेक्टर, वाणिज्य पर्यवेक्षक, आई टी कैडर के सुपरवाइजर्स, कैश व पे विभाग के सुपरवाइजर्स, सांख्यिकी इंसपेक्टर, पब्लिक रिलेशन अधिकारी आदि को भी उक्त अधिसूचना की सूची में सम्मिलित करने का आग्रह किया है। फेडरेशन के इस त्वरित कार्यवाही की पूर्व की सूची में छूट गए सुपरवाइजर्स को भी समुचित लाभ मिलने की उम्मीद बंधी है। इन सभी सुपरवाइजर्स ने फेडरेशन की इस पहल की प्रशंसा की है और अपना धन्यवाद दिया है। साथ ही साथ ईसीआरकेयू के केंद्रीय और धनबाद मंडल के नेताओं ने निर्णय को स्वागत जोग कदम बताया जिसम ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव अपर महामंत्री मो. जियाउद्दीन, केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा के अलावे धनबाद मंडल के सभी शाखा प्रतिनिधि नेताजी सुभाष, एके दा, एनके खवास, बीके दुबे, टीके साहू, आर के प्रसाद, इंद्रमोहन सिंह, राजू चौबे, बीके झ, परमेश्वर कुमार, केके सिंह, अजीत कुमार मंडल, एसके महतो, सुनील सिंह, आरएन चौधरी, बीबी सिंह, सी के शुक्ला, एमपी महतो, बीकेडी दिवेदी, सीपी पांडेय और सोमेन दत्ता आदि अन्य शामिल है।