जी पी ओ गोलंबर से बुद्ध स्मृति पार्क तक जुलूस निकाला और सभा की
पटना : देश में चले ऐतिहासिक किसान आन्दोलन की जीत की खुशी में आज पटना के जीपीओ गोलम्बर से करीब 12:30 बजे दिन में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति , बिहार (पटना) एवं संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक जुलूस निकाला गया जो बुद्ध स्मृति पार्क के समीप पहुंचकर एक सभा में बदल गया। जूलूस , प्रदर्शन एवं सभा में विभिन्न किसान संगठनों एवं मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन के उपाध्यक्ष मणिकांत पाठक और संचालन अखिल भारतीय किसान महासभा की बिहार इकाई के सह सचिव उमेश सिंह ने किया।
सभा को सम्बोधित करने वाले प्रमुख नेताओं में आ.भा. किसान महासभा के नेता शिवसागर शर्मा , के डी यादव, बिहार राज्य किसान सभा के नेता विश्वजीत कुमार , अ.भा.खेत मजदूर किसान सभा के नेता नन्द किशोर सिंह , बिहार राज्य किसान सभा (जमाल रोड) के गोपाल प्रसाद शर्मा , आल इण्डिया किसान फेडरेशन के महासचिव विजय कुमार चौधरी , जय किसान आन्दोलन के नेता ऋषि आनन्द , जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी के प्रदेश संयोजक मणिलाल , अ.भा. किसान खेत मजदूर संगठन की नेता अनामिका , मेगा औद्योगिक पार्क प्रभावित किसान संघर्ष मोर्चा के नेता गोपाल शर्मा , बिहार किसान समिति के पुकार , इफ्टू सर्वहारा के नेता राधेश्याम , एटक के नेता हरिदेव ठाकुर , एआईयूटीयूसी के नेता सूर्यकर जीतेन्द्र तथा अ.भा. किसान महासभा के उपाध्यक्ष कृष्णदेव यादव, राजेंद्र पटेल, कृपा नारायण सिंह, मधेश्वर शर्मा आदि के साथ दर्जनों किसान एवम मजदूर आंदोलन के नेता शामिल थे।
सभा में वक्ताओं ने किसान विरोधी कारपोरेटपक्षी तीन काले कृषि कानूनों को केन्द्र सरकार तथा संसद द्वारा वापस लिये जाने , एमएसपी पर विचार करने के लिए एक कमिटी बनाने , किसान आन्दोलन के दौरान किसानों पर लादे गए मुकदमों को वापस लेने ,शहीद किसानों को मुआवजा देने आदि मांगों को केन्द्र सरकार द्वारा माने जाने को किसान आन्दोलन की बड़ी जीत बतलाया। सभा में यह बात उभरकर सामने आयी कि इस एकताबद्ध किसान आन्दोलन ने केंद्र की बौराई सत्ता और फासिस्ट मनो मिजाज वाली सरकार को पीछे हटने को विवश किया है। किसान आन्दोलन ने देश के सामने एक नजीर पेश किया है कि कैसे एकजुट होकर तथा दृढ़ संकल्प के साथ लड़ाई को आगे बढ़ाने से जीत आसान हो जाती है। वक्ताओं ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी करने तथा बिहार में एपीएमसी (कृषि मंडी) को पुनर्बहाल करने तथा अन्य न्यायपूर्ण मांगों के लिए संघर्ष को जारी रखने का एलान किया। सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने तमाम शहीद किसानों का क्रांतिकारी अभिवादन किया और उन्हें अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्षीय भाषण के बाद सभा की समाप्ति की घोषणा की गई।
जारीकर्ता
उमेश सिंह , मणिकांत पाठक, ऋषि आनन्द , गोपाल प्रसाद शर्मा , नन्द किशोर सिंह , विश्वजीत कुमार , मणिलाल , विजय कुमार चौधरी , पुकार