सीवान ब्यूरो
सीवान : नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस में आज आग लग गई जिससे काफी देर तक ट्रेन रुकी रही । यात्रियों में हड़कंप मच गया । छपरा से चली वैशाली एक्सप्रेस सिवान रुकने वाली थी, उसके पहले ही चैनवा दरौंदा स्टेशन के बीच वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी ।
जानकारी के अनुसार वैशाली एक्सप्रेस के ब्रेक पैड में आग लगी थी. आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया । हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है । आग लगने के बाद रेलवे कर्मचारी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.।आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.। काफी देर तक वैशाली एक्सप्रेस को चैनवा दरौंदा स्टेशन के बीच रेल प्रबंधन को रोकना पड़ा ।
बता दें कि 12553 वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से नई दिल्ली जाती है. छपरा से ट्रेन निकली थी और अगला स्टेशन सिवान जंक्शन था मगर सीवान पहुंचने से पहले ही चैनवा दरौंदा स्टेशन के बीच ट्रेन में आग लग गई जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया ।